/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/89-2025-08-20-22-22-15.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बैंक ऑफ बड़ौदा-आरसेटी नैनीताल रोड बिजली घर पहाड़ी गेट रामपुर में 18 से 45 वर्ष के युवाओं/युवतियों को 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण 25 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए 24 अगस्त तक आवेदन लिए जायेंगे। इस प्रशिक्षण में जिले से 35 सीट निर्धारित हैं। स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। निदेशक आरसेटी देहराज मीणा ने बताया कि जल्द करें सीटें सीमित हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड/जॉब कार्ड चार फोटो , बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर संस्थान के समय प्रातः 9:30 से सायं 5:30 बजे तक आकर आवेदन कर देंl उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क है, जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण सामग्री नि:शुल्क दी जाती हैl अधिक जानकारी के लिए कृपया निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 9012183432, 9058382486 ,6397879587 प्रशिक्षण के उपरांत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: किसान दिवस में डिप्टी आरएमओ समेत कई अफसर नहीं पहुंचे, किसानों का हंगामा
Rampur News: डॉक्टर एचके मित्रा का जनपद मुरादाबाद तबादला, कई दिग्गज हटे