Advertisment

Rampur News: दहेज के लिए प्रताड़ना की सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे सास-ससुर पर फायरिंग, गोली लगने से ससुर की मौत, कई घायल

मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में दामाद ने सास ससुर व अन्य रिश्तेदारों पर फायरिंग कर दी। घटना में ससुर की गोली लगने से मौत हो गई। सास समेत कई लोग घायल हो गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीएचसी में घायल महिला का उपचार करते डाक्टर । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 मिलक (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क। मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव में दामाद ने सास-ससुर व अन्य रिश्तेदारों पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जिसमें ससुर की मौत हो गई और सास समेत कई लोग घायल हो गए। सास-ससुर समेत कई रिश्तेदार दहेज उत्पीड़न की सूचना पर गांव आए थे। पहले पुलिस को सूचना देकर आए थे, लेकिन फिर भी पुलिस नहीं पहुंची। घटना होने के बाद पुलिस पहुंची। 

घटना क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव की है जहां बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोली लगने से घायल दो महिला और एक पुरुष को मिलक के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां एक व्यक्ति को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल अख्तरी और शन्नो दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला शन्नो ने बताया कि मृतक उसका पति अफसर अली है। घायल महिला के साथ आए थाना टांडा के हौंसपुर निवासी इस्लाम ने बताया कि मृतक उसका जिला मुरादाबाद स्थित थाना मुंडा पांडे के सिरस खेड़ा निवासी साला अफसर अली है। उसके साले ने अपनी इकलौती पुत्री अरमाना की शादी वर्ष 2020 में सिलई बड़ा गांव निवासी नदीम से की थी। नदीम दिल्ली में एक सैलून में काम करता है। बुधवार को साले ने उसे बताया कि दामाद उसकी पुत्री के लिए दहेज को लेकर परेशान करता है। साले के कहने पर वह अपनी पत्नी अख्तरी, साला अफसर अली, उसकी पत्नी शन्नो और अन्य रिश्तेदारों के साथ सिलई बड़ा गांव पहुंचा।

सबसे पहले उन्होंने गांव स्थित चौकी पर जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनसे कहा कि वह दामाद के घर जाकर बातचीत करें। कुछ देर बाद पुलिस पहुंच जाएगी। साले के दामाद के घर पहुंचने पर उन लोगों ने गाली गलोच करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि छुरियां, फावड़ा, लाठी डंडे आदि लेकर उन पर टूट पड़े। आरोप लगाया की साले के दामाद नदीम ने तमंचे से उसके साले अफसर अली, उसकी पत्नी अख्तरी को गोली मार दी। उन दोनों को गोली मारने के बाद साथ आए अन्य मेहमान और उस पर भी फायरिंग कर दी। जान बचाकर रिश्तेदार वहां से भाग गए। वह लोग भी वहां से भागने लगे। पीछा करके उन लोगों को बुरी तरह मारा पीटा जिससे वह घायल हो गए।

कोतवाल की अनुपस्थिति में कोतवाली का प्रभार देख रहे प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सिलई बड़ा गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। मौके पर दो महिला एक पुरुष गंभीर रूप से घायल मिले। उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। परिजन घायलों के साथ जिला अस्पताल गए हुए हैं।

चौकी पुलिस ने बरती लापरवाही

Advertisment

चौकी पुलिस अगर सूचना मिलने के बाद साथ चली जाती तो शायद घटना नहीं होती। पुलिस की लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई। कई लोग घायल हो गए। गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारी नेता बोले- नगर पालिका प्रशासन ने रामपुर की जनता के साथ किया विश्वास घात

Rampur News: धूमधाम से मनाया भगवान श्री कृष्ण का छटी महोत्सव, कन्हा रे कान्हा ओ प्यारे कान्हा की गूंज

Rampur News: किसान दिवस में डिप्टी आरएमओ समेत कई अफसर नहीं पहुंचे, किसानों का हंगामा

Rampur News: डॉक्टर एचके मित्रा का जनपद मुरादाबाद तबादला, कई दिग्गज हटे

Rampur News: फतेहपुर मकबरे में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ एआईएमआईएम ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

Rampur News: कश्मीर के चिनार पुस्तक महोत्सव में रामपुर रजा लाइब्रेरी की पुस्तकों को खूब मिली सराहना, 63 हजार की बिक्री

Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत मचा कोहराम

Advertisment
Advertisment