/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/whatsapp-im-2025-07-17-18-06-53.jpeg)
मेगा कैंप में समस्याओं का निस्तारण करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग का तीन दिवसीय कैंप का आयोजन विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप जनपद के चारों विद्युत वितरण खंड कार्यालय में किया गया।
गुरुवार को नवाब गेट स्थित अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि यदि कोई मीटर रीडर उनके यहां बिल निकालना नहीं आता है तो उनके फोन नंबर पर फोन करके आप उसे बिल निकालने के लिए बुला सकते हैं जिससे उपभोक्ताओं के बिल न प्राप्त होने वाली समस्याओं का स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने बताया कि हर उपभोक्ताओं की सुनवाई और सही बिलिंग की जिम्मेदारी विभाग की है। मुरादाबाद मंडल मुख्य अभियंता के दिशा निर्देश अनुसार गुरुवार को नवाबगेट स्थित कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 20 उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें वॉल्ट बढ़ाना। नाम में चेंजिंग करना से संबंधित शिकायतें की गयी। संबंधित उपखंड अधिकारियों को शिकायतों को निस्तारण के लिए भेज दिया गया है। इस अवसर पर एसडीओ तृतीय विकार अहमद, प्रेम प्रकाश, राधेश्याम, साजिद खाँ, सतवीर सिंह, राजपाल सिंह समेत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
एएनए इंजीरियिंग कॉलेज में ऐसी क्या बात हुई...रामपुर के तीन छात्रों को पीटा गया
लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का धरना: ऑफलाइन तबादला सूची जारी न होने पर नाराजगी, निदेशालय का घेराव