Advertisment

Rampur News: टांडा के 21 दुकानदारों को मिली हाईकोर्ट से राहत, बेदखली के नोटिस पर रोक

टांडा के 21 दुकानदारों को हाईकोर्ट ने राहत दी है। बेदखली के नोटिस पर रोक भी लगा दी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच यह नया मोड़ सामने आ गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने कुछ दिनों पहले नगर पालिका परिषद टांडा को एक नोटिस जारी किया था। जिसमें दुकानों की भूमि को सरकारी बताते हुए एक सप्ताह के भीतर खाली करने को कहा था। नोटिस में चेतावनी दी गई थी कि ऐसा न करने पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परिसर अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही शुरू की जाएगी। नोटिस से चिंतित होकर 23 लोगों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

याचिकाकर्ताओं का दावा था कि उन्हें ये दुकानें नगर पालिका परिषद टांडा ने ही किराए पर आवंटित की थीं। आवंटन का पट्टा भी उनके पास मौजूद है। इस पर हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विवादित नोटिस केवल मामले को सुलझाने के लिए दिया गया है। यह बेदखली का नोटिस नहीं है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि नोटिस याचिकाकर्ताओं को नहीं बल्कि केवल नगर पालिका परिषद को जारी किया गया है। कोर्ट ने माना है कि इस नोटिस के आधार पर बेदखल किए जाने के बारे में याचिकाकर्ताओं की आशंका निराधार है। हालांकि कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार किया, लेकिन स्पष्ट आदेश दिया कि याचिकाकर्ताओं को उक्त नोटिस के आधार पर तब तक बेदखल नहीं किया जाएगा जब तक कि उनके विरुद्ध वैध कानूनी कार्यवाही शुरू नहीं की जाती।

नगर पालिका ने एक साल पहले निरस्त किया पट्टा, किराया भी नहीं ले रही थी

नगर पालिका सूत्रों का कहना है कि पालिका ने एक साल पहले ही इन दुकानों का पट्टा निरस्त कर दिया था। उसी दिन से किराया भी नहीं लिया जा रहा था। कुछ दुकानदार किराया जमा नहीं होने से आज भी चिंतित हैं। नगर पालिका की ओर से यह कार्रवाई कर दी गई है तो नया पेंच दुकानदारों को परेशान करेगा। अगर ऐसा होता है तो दुकानों को ध्वस्त होने से कोई नहीं रोक सकता है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

Rampur News: बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़, कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे पंचायत चुनाव : हरीश गंगवार

Rampur News: व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने नगर के क्षतिग्रस्त मार्गो के निर्माण की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: हज रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisment
Advertisment