/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/87-2025-08-01-23-22-03.jpeg)
विधायक को ज्ञापन देते मसवासी के व्यापारी नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी ने 34 स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी को मसवासी के दो प्रमुख संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन के माध्यम से विधायक को अवगत कराया गया कि मसवासी के दो प्रमुख संपर्क मार्ग बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मेन बाजार होते हुए भूवरा अंबेडकर पार्क तक एवं इंटर कॉलेज मसवासी से भूवरी मिलक मार्ग तक दोनों मार्ग अत्यंत खस्ता हाल में है दोनों मार्गों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं एवं पैदल चलने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने विधायक कहा कि जनहित में इन दोनों मार्गों का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने विधायक से शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्गों का निर्माण कराया जाने की मांग की है उधर विधायक शफीक अहमद अंसारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त मार्गों का निर्माण प्रमुखता के साथ कर जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता,महामंत्री विनोद पाल, विधायक प्रतिनिधि श्री दीप गोयल,एवं पूर्व चेयरमैन श्री महेश मौर्या , आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास की कार्यकारिणी का गठन
Rampur News: डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए बच्चों के लगेंगे टीके, अभियान का शुभारंभ
Rampur News: नवीन मंडी में आढ़तियों के जबरन तोड़ दिए शैडः नीतीश अग्रवाल
Rampur News: हज रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन