/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/235-2025-08-01-23-35-31.jpeg)
भाजपा की संगठनात्मक बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी ने की बिलासपुर विधानसभा की संगठन सत्यापन बैठकें आयोजित कीं। पहली बैठक रठौंडा और केमरी मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और मंडल पदाधिकारी के साथ रास डांडिया में आयोजित की गई। दूसरी बैठक बिलासपुर नगर और ग्रामीण मंडल क्षेत्र की संयुक्त बैठक, बिलासपुर नगर में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा और जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक बूथ अध्यक्ष से बात की और उनके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित किया गया। चौधरी राजा वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी से भारतीय जनता पार्टी है और आप ही लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक चुनाव में पार्टी को विजई बनाते हो, आज हम लोग आपके बीच इसीलिए आए हैं आने वाले चुनाव से पहले संगठन का दोबारा से विस्तार किया गया है और आप सबसे ली गई जानकारी, चाहे वह आपका मोबाइल नंबर हो या आपकी अन्य जानकारियां उनको सत्यापित करना जरूरी है।
जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा, जल्दी ही आने वाले समय में हम सबको चुनाव में जुड़ जाना है।। सबसे पहले चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का है, जिससे हम अपना जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख, भारतीय जनता पार्टी का बना सके, त्रिस्तरीय चुनाव के बाद अगला चुनाव विधानसभा चुनाव का होगा, जिसमें हमें दोबारा से योगी जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना है जो कि आप सब के सहयोग के बिना संभव नहीं।। बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ होती है।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, चित्रक मित्तल, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यदुवंशी, रवि गंगवार, आंगन लाल लोधी, योगेश झाम, जिला मंत्री प्रदीप गुप्ता, रविंद्र शिकधर, मधुबाला गुलानी, नंदकिशोर गंगवार, रजनीश पटेल, शामिल मिर्ज़ा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास की कार्यकारिणी का गठन
Rampur News: डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए बच्चों के लगेंगे टीके, अभियान का शुभारंभ
Rampur News: हज रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन