Advertisment

Rampur News: टांडा में दुकानें ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर राजनीति गरमाई, विधायक शफीक बोले-लाठी डंडे खाएंगे दुकानें नहीं टूटने देंगे

टांडा में अतिक्रमण की जद में आईं करीब 1200 दुकानों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खलबली मची हुई है। गुरुवार रात विधायक शफीक अंसारी ने दुकानदारों के साथ बैठक की ओर खुलकर साथ देने का वादा किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में हुई बैठक में बोलते विधायक शफीक अंसारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण बताकर करीब एक हजार दुकानों को ध्वस्तीकरण करने के नोटिस देने के बाद राजनीति गरमाई हुई है। अधिकांश दुकानें एक समुदाय खासतौर पर मुसलमानों की होने के कारण भी राजनीति हो रही है। कुछ लोग हाईकोर्ट की शरण में चले गए हैं तो कुछ विधायक की शरण में हैं। विधायक अपना दल एस से हैं जोकि भाजपा का सहयोगी दल है। अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री  अनुप्रिया पटेल तक बात रख चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिल आए हैं। लेकिन अभी कोई पक्का आश्वासन नहीं मिला है कि दुकानें अब नहीं टूटेंगी।

गुरुवार की रात टांडा में मुरादाबाद मार्ग स्थित पृथ्वी बैंक्वेट हॉल में नगर के दुकानदारों, व्यापारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें विधायक शफीक अहमद अंसारी ने खुलकर व्यापारियों का पक्ष लिया। बैठक में 1200 दुकानों के दुकानदारों ने विधायक का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज उनकी वजह से दुकानें टूटने से बची हैं। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद वकील, एडवोकेट, प्रदेश सचिव,अपना दल एस ने और सभा का संचालन याकूब एडवोकेट ने किया। विधायक शफीक अंसारी ने कहा हिम्मत और होंसले से काम लें, मैं आपके साथ हूं, गोली,लाठी,डंडा में खाने को तैयार हूं,अवाम से आवाहन किया सिर्फ आपको मेरे साथ रहना होगा।

अपनी ही सरकार के निजाम से भिड़ने को इस्तीफे की भी धमकी दे डाली

विधायक ने बैठक में कहा कि अगर आवश्यक हुआ तो मैं अपनी विधयाकी से भी इस्तीफा अवाम की खातिर दूंगा, लेकिन हर हाल में आपके साथ हूं। आवाहन किया कि सभी दुकानदार अधिक से अधिक तादाद में अपने अपने कागजात कोर्ट भेज कर stay अवश्य करा लें। सभा को संबोधन,आशीष कुमार वर्मा, समी मंसूरी साहब, मोहम्मद वकील एडवोकेट, सलीम भाई, हाजी शकील साहब,औऱ शरीफ जमील ने किया है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हाजी मुशर्रफ अली, शरीफ ठेकेदार, इकराम अंसारी,डॉक्टर जुल्फिकार, अहमद नबी सैफी, महबूब आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बूथ अध्यक्ष पार्टी की रीढ़, कार्यकर्ताओं के बल पर जीतेंगे पंचायत चुनाव : हरीश गंगवार

Advertisment

Rampur News: व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने नगर के क्षतिग्रस्त मार्गो के निर्माण की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास की कार्यकारिणी का गठन

Rampur News: डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए बच्चों  के लगेंगे टीके, अभियान का शुभारंभ

Advertisment

Rampur News: हज रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 7 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

Advertisment
Advertisment