Advertisment

Rampur News: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त रामपुर के 2.37 लाख किसानों के खातों में हस्तांतरित

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा कटक से देशभर के किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। रामपुर के 2.37 लाख किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त से लाभान्वित हुए।

author-image
Akhilesh Sharma
1003047867

किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करते राज्य मंत्री व डीएम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा कटक से देशभर के किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। रामपुर के 2.37 लाख किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किश्त से लाभान्वित हुए।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एवं जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा लघु एवं सीमांत कृषकों के साथ पीएम किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण को देखा।

कृषि राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए पूर्व में 15,000 सोलर पंप दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 75,000 सोलर पंप दिए जाने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की खेती के लिए बिजली बिलों को फ्री किए जाने के साथ-साथ आधुनिक कृषि यंत्र भी अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज के युवा पारंपरिक रोजगार छोड़कर आधुनिक खेती की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध करा रही है।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने फसल अवशेष प्रबंधन एवं फार्मर रजिस्ट्री अभियान हेतु चलाये गये जागरुकता वैन को विकास भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को बीजों की मिनी किट वितरित की। 

इस अवसर पर किसान यूनियन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से कृषि राज्यमंत्री को अवगत कराया, जिस पर कृषि राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:- 

Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर लुधियाना से आए जत्थे ने गुरुद्वारा भाई जी बाबा में किया शबद कीर्तन

Advertisment

Rampur News: सूफ़ी कभी जाहिल नहीं हो सकता और जाहिल कभी सूफी नहीं बन सकता, खानकाहे अहमदिया कादरिया का 166वां उर्स मुकम्मल

Rampur News: अहीर समाज ने रेज़ांगला दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा

Rampur News: आरटीओ कार्यालय में हो रही है जनता से लूट, जिला पंचायत सदस्य को ड्राइविंग टेस्ट में कर दिया फेल, कमिशनर ने बैठाई जांच

Advertisment
Advertisment