Advertisment

Rampur News: अहीर समाज ने रेज़ांगला दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा

रेज़ांगला दिवस पर अहीर समाज द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई शौर्य यात्रा देश भक्ति गानों से गूँज उठी शौर्य यात्रा का नेतृत्व कर रहें राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने बताया कि इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलें के सर्व समाज के युवा शामिल हुए।

author-image
Akhilesh Sharma
1003045846

यात्रा में शामिल युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रेज़ांगला दिवस पर अहीर समाज द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा देश भक्ति गानों से गूँज उठी। शौर्य यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने बताया कि इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलें के सर्व समाज के युवा और बुजुर्ग शामिल हुए।

 यात्रा से पूर्व तहसील सदर अंतर्गत ग्राम रायपुर में सभा का आयोजन भी किया गया सभा में उपस्थित हजारों की संख्या के माध्यम से भी साफ़ संदेश दिया जा रहा था कि शहीदों की शहादत को देश भुला नहीं सकता सुनील ने बताया कि 18 नवंबर 1962 को रेज़ांगला में भारत और चीन के बीच हुआ युद्ध सदियों तक याद रखा जाएगा इस युद्ध में भारत देश ने अपने शौर्य पराक्रम के आधार पर लगभग 3 हज़ार चीनी सैनिकों को मार गिराया था। कलेक्ट्रेट पहुँचें युवाओं ने जिलाधिकारी रामपुर के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा ज्ञापन के माध्यम से माँग कि गई जिस प्रकार भारतीय सेना में जातीय व क्षेत्रिय आधार पर 25 से ज़्यादा रेजिमेंट है उसी प्रकार रेज़ांगला और कारगिल में शहादत देने वाले अहीर समाज की भी अहीर रेजिमेंट का गठन होना चाहिए इस दौरान शरद यादव गुरु, यादवेन्दु यादव, दया पहलवान, सुनील फौजी, गुरदीप, विशाल, ईश्वर, दीपक, अमित, सोनू, श्याम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: आरटीओ कार्यालय में हो रही है जनता से लूट, जिला पंचायत सदस्य को ड्राइविंग टेस्ट में कर दिया फेल, कमिशनर ने बैठाई जांच

Rampur News: मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट व मिलेट्रस्ट स्टोर की स्थापना को 30 तक करें आवेदन

Advertisment

Rampur News: तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत आयोजित जागरुकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Rampur News: 23 नवम्बर से होगी आग़ा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियों के लिए निरीक्षण

Advertisment
Advertisment