/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/1003043119-2025-11-18-21-15-25.jpg)
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के कारण हमेशा चर्चा में रहता है। पिछले माह सितम्बर में भी थाना सिविल लाइंस में सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित नंबर सीरीज को निजी वाहनों को आवंटित करने पर एक गंभीर मामला दर्ज कराया है। अब रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया है कि मैं लगभग 25 वर्ष से कार चलाने का अनुभव रखता हूं। लेकिन एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में भ्रष्टाचार के चलते फेल कर दिया गया। अब इस सम्बन्ध में मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शिकायत मिलने पर जांच बैठा दी है।
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन का आरोप है कि मैं एक अधिवक्ता हूं, रामपुर जिला योजना समिति का निर्वाचित सदस्य भी हु, जब मुझ जैसे व्यक्ति का रूपए 4000 और 6000 रुपए न देने पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना सकते हैं तो आम जनता को लूट कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाये जा रहे हैं। और महिलाओ के ड्राइविंग लाइसेंस भी बिना पैसे लिए जारी नहीं किए जा रहे हैं। जिसकी जांच होना जरूरी है।
आपको बता दें कि सितंबर माह में भी एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला पकड़ा गया। जिस पर मुरादाबाद के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश सिंह ने रामपुर के थाना सिविल लाइंस में एक गंभीर मामला दर्ज कराया है। मामला सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित नंबर सीरीज को निजी वाहनों को आवंटित करने का है। इस मामले में रामपुर के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राजेश श्रीवास्तव, डीबीए रामेश्वर नाथ द्विवेदी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने बताया कि पूरे प्रकरण से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी जनहित याचिका दायर कर दोषियों को दंडित करवाया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: 23 नवम्बर से होगी आग़ा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता, तैयारियों के लिए निरीक्षण
Rampur News: खानकाह अहमदिया कादरिया के 27वें तरही मुशायरे में पेश किए नातिया कलाम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us