Advertisment

Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर लुधियाना से आए जत्थे ने गुरुद्वारा भाई जी बाबा में किया शबद कीर्तन

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में सिंह सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
1003047505

गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में सिंह सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। 

IMG-20251119-WA0425
कीर्तन करते लुधियाना का जत्था। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इसी क्रम में दिनांक 18 नवंबर को लुधियाना से आए रागी जत्था भाई बलप्रीत सिंह जी द्वारा गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9.00 बजे से 10.30 बजे तक कीर्तन कीर्तन किया गया। कीर्तन उपरांत गुरु के अटूट लंगर बांटे गए। रात्रि कार्यक्रम में 8.30 बजे से सहज पाठ साहिब संगति रूप में हुए जिसकी समाप्ति 25 नवंबर को होगी। कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रति दिन दोपहर 3.00 बजे से 6.00 बजे तक समस्त स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब के पाठ एवं शब्द कीर्तन किए जा रहे हैं। दिनांक 20 नवंबर को भाई बलविंदर सिंह रंगीला द्वारा सुबह। 9.00 बजे से 10.30 बजे तक शब्द कीर्तन किए जाएंगे। दिनांक 23 नवंबर की नगर कीर्तन निकलेगा तथा दिनांक 25 नवंबर को विशेष समागम होगा। रात्रि कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा, सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह, वाधवा, भूपेंद्र सिंह एवं मेंबरों में महेंद्र सिंह होरा गुरजीत सिंह माटा, संतोख सिंह खालसा, जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, पपिंदर सिंह राधेश्याम अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, प्रेम अरोड़ा धनवंत सिंह, कंवलजीत सिंह कथूरिया आदि मौजूद रहे।

IMG-20251119-WA0427
उपस्थित संगत।

IMG-20251119-WA0428

यह भी पढ़ें:- 

Rampur News: सूफ़ी कभी जाहिल नहीं हो सकता और जाहिल कभी सूफी नहीं बन सकता, खानकाहे अहमदिया कादरिया का 166वां उर्स मुकम्मल

Rampur News: अहीर समाज ने रेज़ांगला दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा

Rampur News: आरटीओ कार्यालय में हो रही है जनता से लूट, जिला पंचायत सदस्य को ड्राइविंग टेस्ट में कर दिया फेल, कमिशनर ने बैठाई जांच

Advertisment

Rampur News: मिलेट्स प्रसंस्करण, पैकिंग सह विपणन केन्द्र, मिलेट्स मोबाइल आउटलेट व मिलेट्रस्ट स्टोर की स्थापना को 30 तक करें आवेदन

Advertisment
Advertisment