/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/1003047505-2025-11-19-20-02-14.jpg)
गुरुद्वारा श्री भाई जी बाबा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी महाराज एवं भाई मति दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में सिंह सेवक जत्थे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/img-20251119-wa0425-2025-11-19-20-03-16.jpg)
इसी क्रम में दिनांक 18 नवंबर को लुधियाना से आए रागी जत्था भाई बलप्रीत सिंह जी द्वारा गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9.00 बजे से 10.30 बजे तक कीर्तन कीर्तन किया गया। कीर्तन उपरांत गुरु के अटूट लंगर बांटे गए। रात्रि कार्यक्रम में 8.30 बजे से सहज पाठ साहिब संगति रूप में हुए जिसकी समाप्ति 25 नवंबर को होगी। कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रति दिन दोपहर 3.00 बजे से 6.00 बजे तक समस्त स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब के पाठ एवं शब्द कीर्तन किए जा रहे हैं। दिनांक 20 नवंबर को भाई बलविंदर सिंह रंगीला द्वारा सुबह। 9.00 बजे से 10.30 बजे तक शब्द कीर्तन किए जाएंगे। दिनांक 23 नवंबर की नगर कीर्तन निकलेगा तथा दिनांक 25 नवंबर को विशेष समागम होगा। रात्रि कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा, सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह, वाधवा, भूपेंद्र सिंह एवं मेंबरों में महेंद्र सिंह होरा गुरजीत सिंह माटा, संतोख सिंह खालसा, जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, पपिंदर सिंह राधेश्याम अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, प्रेम अरोड़ा धनवंत सिंह, कंवलजीत सिंह कथूरिया आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/img-20251119-wa0427-2025-11-19-20-04-04.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/img-20251119-wa0428-2025-11-19-20-04-26.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: अहीर समाज ने रेज़ांगला दिवस पर निकाली शौर्य यात्रा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)