Advertisment

Rampur News: 1.32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी लक्ष्मीनगर की सड़क

लोक निर्माण विभाग की ओर से 1.32 करोड़ रूपये की लागत से लक्ष्मीनगर रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। साथ ही निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी जारी कर दी है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003033672

इस लक्ष्मी नगर रोड का होगा निर्माण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क।)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग की ओर से 1.32 करोड़ रूपये की लागत से लक्ष्मीनगर रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। साथ ही निर्माण कार्य के लिए धनराशि भी जारी कर दी है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि सड़क बनने से क्षेत्र की करीब 10 हजार आबादी को लाभ होगा।

  • शासन से मिली मंजूरी, जारी की धनराशि, लोगों को आवागमन में मिलेगी सहूलियत
  • लोक निर्माण विभाग की ओर से कराएगा निर्माण कार्य

लक्ष्मीनगर की मुख्य सड़क काफी समय से बदहाल थी। ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं। आएदिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लिहाजा, क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि सड़क का निर्माण होना चाहिए। जिसके बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा। जिसके बाद विभाग ने प्रस्ताव बना दिया। शहर विधायक खुद सड़क को मंजूर कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले, जिसके बाद शासन ने सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। जिसकी लागत करीब 1.32 करोड़ रूपये है। सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में सूहलियत हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता गौरव ने बताया कि अब जल्द ही सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

Rampur News: प्रानपुर पुल का आरसीसी बेस लिंटर उखड़ा, सता रहा हादसे का भय

Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ जौहर शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण

Rampur News: रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Advertisment
Advertisment