Advertisment

Rampur News: अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

रविवार को जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत होने से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003033561

मृतक आसिफ

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत होने से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

    थाना स्वार क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 11 बजे राहुल पुत्र कुलदीप निवासी गांव बीड़ा जनपद बरेली जोकि किसी काम से सवार जा रहे थे। की इसी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राहुल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके आ गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं दूसरी भोट थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भोट पत्थरखेड़ा निवासी आसिफ पुत्र हनीफ उमर 45 इंपैक्ट कॉलेज के सामने दोनों बाइक सवार की टक्कर हो गई। जिसमें आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार आसिफ घर से सुबह दस बजे समान लेने को निकले थे। सूचना पुलिस से मिली।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: प्रानपुर पुल का आरसीसी बेस लिंटर उखड़ा, सता रहा हादसे का भय

Rampur News: जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ जौहर शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Rampur News: कोसी नदी क्षेत्र में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 03 नामजद

Advertisment
Advertisment