Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से लगे शिविर में महादानी बने 37 रक्तदाता, डाक्टर व स्टाफ सम्मानित

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा (रजि०) सिविल लाइंस रामपुर में एवं गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग जुटे और रक्तदान करके महादानी बने।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-28 at 5.48.45 PM

रक्तदान शिविर में सहयोग देने वालों को सम्मानित करते गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा (रजि०) सिविल लाइंस रामपुर में एवं गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग जुटे और रक्तदान करके महादानी बने।

 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी संत भाई जी बाबा (रजि०) एवं गुरुनानक वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड की ओर से जिला चिकित्सालय के सहयोग से संत भाई जी बाबा चैरिटेबल हॉस्पिटल सिविल लाइंस यह रक्तदान शिविर लगाया गया। सुबह 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने फीता काट कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में कुल 37 रक्तदाताओं ने अपना ब्लड दिया। प्रबंधक कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह खुराना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं  जिला चिकित्सालय रामपुर के स्टाफ तथा रक्तदादाताओं का धन्यवाद किया।  जिला चिकित्सालय रामपुर के स्टाफ में श्रुति श्रीवास्तव, सुधा पांडे ,मनोज कुमार, इमरान अली, प्रशांत एवं सत्यम भाटिया ने पूर्ण सहयोग दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कैंप का समापनअपराह्न 3:00 बजे हुआ। कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा गुरु नानक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निरवैर सिंह मनदीप सिंह ,सोनू , सनी, करमजीत सिंह एवं प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह होरा, गुरचरण सिंह आहूजा, संतोख  सिंह  खालसा, प्रेम अरोड़ा भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अमरजीत सिंह आदि  उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-09-28 at 5.49.05 PM
शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News:  रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे

Religious: आज मां कालरात्रि को गुड़ की खीर या गुड़ का भोग लगाएं, अतिशीघ्र मां का आशीर्वाद प्राप्त होगा : ज्योतिषाचार्य भाग्यराज गुप्त

Advertisment
Advertisment
Advertisment