/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/screenshot-225-2025-08-02-22-23-38.png)
यूरिया रैक की जानकारी लेते कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें कृषकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने 3 बार यूरिया का प्रयोग कर लिया है। यूरिया की पर्याप्त मात्रा धान की फसल को दी जा चुकी है। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण किया और किसानों से वार्ता कर जानकारी ली। किसानों ने अवगत कराया कि कई किसान धान की फसल पर चौथी बार यूरिया का प्रयोग करने जा रहे हैं।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि आवश्यकता से अधिक यूरिया का प्रयोग न करें और संतुलित उर्वरक प्रबंधन अपनायें तथा वैकल्पिक रुप में नैनो यूरिया व जैव उर्वरकों का टॉप ड्रेसिंग करें। साथ में यह भी ध्यान रखें कि यूरिया के अत्यधिक प्रयोग करने से पौधा अधिक मुलायम एवं नरम हो जाता है, जिससे कीट एवं रोगों का प्रकोप बढने की प्रबल सम्भावना रहती है तथा फसल उत्पादन में कमी आती है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती