Advertisment

Rampur News: खरीफ सीजन में किसानों को 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें कृषकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने 3 बार यूरिया का प्रयोग कर लिया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

यूरिया रैक की जानकारी लेते कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में खरीफ सीजन में 31 जुलाई तक 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें कृषकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने 3 बार यूरिया का प्रयोग कर लिया है। यूरिया की पर्याप्त मात्रा धान की फसल को दी जा चुकी है। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण किया और किसानों से वार्ता कर जानकारी ली। किसानों ने अवगत कराया कि कई किसान धान की फसल पर चौथी बार यूरिया का प्रयोग करने जा रहे हैं।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि आवश्यकता से अधिक यूरिया का प्रयोग न करें और संतुलित उर्वरक प्रबंधन अपनायें तथा वैकल्पिक रुप में नैनो यूरिया व जैव उर्वरकों का टॉप ड्रेसिंग करें। साथ में यह भी ध्यान रखें कि यूरिया के अत्यधिक प्रयोग करने से पौधा अधिक मुलायम एवं नरम हो जाता है, जिससे कीट एवं रोगों का प्रकोप बढने की प्रबल सम्भावना रहती है तथा फसल उत्पादन में कमी आती है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती

Rampur News: समाधान दिवस का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि जनता को त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक समाधान दिलानाः जिलाधिकारी

Rampur News: ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की मृदुला शर्मा जिलाध्यक्ष डाॅ वंदना शर्मा संरक्षक नियुक्त

Advertisment

Rampur News: सिमरा गांव के पास पुल पर होगा मरम्मत कार्य, पांच अगस्त से बिलासपुर-मिलक मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

Advertisment
Advertisment