/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/066-2025-07-26-22-13-03.jpeg)
आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर बैठक लेते जिलाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक सेवा आयोग द्वारा 27 जुलाई को पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक जनपद के 14 परीक्षा केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
आयोग द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का गंभीरता पूर्वक पालन होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी की दुकान परीक्षा अवधि के दौरान पूर्णत: बंद रहेगी। 400 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित नहीं होगी साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी की निर्धारित गाइडलाइन और अभिलेखों के आधार पर पहचान सुनिश्चित कराने के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहेंगे और केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करने के दृष्टिकोण से केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा ड्यूटी पर तैनात अन्य किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को मोबाइल फोन के साथ प्रवेश पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा।
सभी परीक्षा केंद्रों को आयोग के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे से लैस बनाया गया है जिसकी मॉनिटरिंग प्रशासन और आयोग द्वारा की जाएगी। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सेंट पॉल स्कूल रामपुर में 480, दयावती मोदी अकैडमी में 600, राजकीय रजा पीजी कॉलेज में 384, डीएवी इंटर कॉलेज में 384, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर में 480, राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद में 384, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में 480, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में 384, राजकीय पॉलिटेक्निक में 384, सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 480, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज में 480, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल में 480, साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल लादोरा में 384 और स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल में 480 सहित जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6264 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव सहित समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनता पर हाउस, वाटर टैक्स की मनमानी वृद्धि, सभासदों ने किया विरोध
Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक