/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/456-2025-07-26-21-56-26.jpeg)
मृतक का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दो माह पूर्व घर से रहस्यमय में ढंग से लापता हुए युवक का काशीपुर पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है सूचना मिलने पर परिजन कपड़ों की शिनाख्त के लिए काशीपुर पहुंच गए हैं। मृतक के पिता का रोते-रोते बुरा हाल है।
स्वार थाना क्षेत्र के बिजार खाता निवासी अमित कुमार उम्र 30 पुत्र रूपचंद बीते 15 मई को डंपर पर मजदूरी करने के लिए काशीपुर के एक स्टोन क्रेशर पर गया था। 26 मई को स्वार कोतवाली में इसकी गुमशुदा पिता की ओर से दर्ज कराई गई थी। वह डंपर से पट्टी कला क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में उतर गया था चालक डंपर लेकर आ गया था और अमित कुमार लापता हो गया था। बताया जाता है कि वह बेहोशी के आलम में काशीपुर क्षेत्र के आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव परमानंदपुर के आसपास मिला था पुलिस ने उसे काशीपुर के चिकित्सालय में पुलिस ने भरती करा दिया था। उपचार के दौरान उसकी 25 मई को मौत हो गई थी पुलिस ने लाश को 24 घंटे शिनाख्त के लिए रखा था लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था और शिनाख्त के लिए उसके कपड़े और चप्पल कोतवाली में रख ली थी। शनिवार को इस मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया और उसके पिता रूपचंद कई ग्रामीणों के साथ काशीपुर कोतवाली पहुंचे कपड़े और चप्पलों से उसकी शिनाख्त की। मां और बाप का रोते रोते बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक
Rampur News: 36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कंपार्टमेंट परीक्षा
Rampur News: विकास भारती स्कूल में शिक्षकों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Rampur News: लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में सीमा अरोड़ा बनीं मिस तीज
Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन