Advertisment

Rampur News: जनता पर हाउस, वाटर टैक्स की मनमानी वृद्धि, सभासदों ने किया विरोध

नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2019 से हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ शहर के सभासदों ने मंडल आयुक्त, मुरादाबाद को ज्ञापन देकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते सभासद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद द्वारा वर्ष 2019 से हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ शहर के सभासदों ने मंडल आयुक्त, मुरादाबाद को ज्ञापन देकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

सभासदों का कहना है कि नगर पालिका परिषद ने बिना वैध प्रक्रिया अपनाए, जीआईएस सर्वे के आधार पर मनमाने ढंग से टैक्स की दरों में कई गुना वृद्धि कर दी है, जबकि शहर की जनता पहले से वर्ष 2024 तक का टैक्स जमा कर चुकी है। इसके बावजूद 2019 से बकाया टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं।
सभासदों ने मांग की है कि मंडल आयुक्त मुरादाबाद तुरंत एक बोर्ड मीटिंग बुलाने के आदेश जारी करें, ताकि इस प्रस्ताव को बहुमत से खारिज कर जनता को राहत दी जा सके। इस मौके पर सभासद मोहम्मद ज़फ़र ने कहा कि हम 32 मेंबर एक साथ खड़े होकर आवाम की लड़ाई को साथ में लड़ेंगे और किसी भी कीमत पर हाउस टैक्स वॉटर टैक्स में हुई वृद्धि को बर्दाश्त नहीं करेंगे प्रेस से बात बात करते हुए ज़फ़र ने कहा कि रामपुर की यह निर्णय गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने शहर के लोगों से अपील की के जिन लोगों के घर पर नोटिस आ रहे हैं वह लोग अपने अपने नोटिस पर आपत्ति ज़रूर लगाएं जिससे के सरकार को भी लगे के हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स की बढ़ी हुई दरें बहुत ज़्यादा हैं। यदि किसी ऐसे मकान पर भी नोटिस आया है जो प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाया गया वह भी आपत्ति लगाएं। अभी तक मात्र लगभग 4000 लोगों ने ही आपत्ति लगाई है।

 इस मौक़े पर सभासद दिनेश कुमार ने बताया के है लोग अधिशाषी अधिकारी से मिले उनका रवैया बिल्कुल भी अच्छा नहीं था आज मंडल आयुक्त ने भी हम से बहुत अच्छे बात की और आश्वाशन दिया कि में इस मामले को लेकर मुख्य मंत्री जी से भी मिलूंगा और जनता को पूरी राहत दिलाऊंगा उन्होंने कहा कि यदि इस लड़ाई को हम कोर्ट में भी ले जाना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। वहीं सभासद फ़हीम अहमद ने कहा कि रामपुर में बोर्ड मीटिंग जल्द कराई जाए और उन्होंने अपील की मण्डल आयुक्त से के वह एक बार रामपुर पालिका में आकर सभासदों को हौसला बढ़ाएं। जिस पर मंडलआयुक्त ने आने का आश्वाशन दिया। इस मौक़े पर सभासद दिनेश कुमार उर्फ दिन्ने, मोहम्मद ज़फ़र,फहीम अहमद, मोइन अंसारी,मुराद कलीम,हाजी शादाब, गुफरान खान, नावेद कुरैशी,वसीम अब्बासी, शाहवेज अंसारी, जियाउर रहमान बाबू, मुशाहिद उर्फ गुड्डू,जमील इनायती, शाहब खां, शमीम खान, अलीम खान, बाबू खान सुर्खे, राजू सिकंदर,अजहर मियां, रफ़ीउल्लाह खां, शावेज़ उर्फ डम डम,मुन्ने खां, मोहम्मद आसिफ़, तनवीर खान, ख़लील अहमद, तारिक खां, यासीन उर्फ गुड्डू, नावेद चौधरी, सरफ़ाज़ उर्फ गुड्डू, महफूज़ उर्फ़ गुड्डू, महफूज़ उर रहमान खान,गुड्डू तनवीर, हबीब खान आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: दो माह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शिनाख्त के अभाव में काशीपुर पुलिस ने किया दाह संस्कार परिजनों में मचा हड़कंप

Advertisment

Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक

Rampur News: 36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कंपार्टमेंट परीक्षा

Rampur News: परचम कुसाई के साथ हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह का 238 साला उर्स शुरू, गुलपोशी और इत्र की खुश्बू से महकी दरगाह

Advertisment
Advertisment