Advertisment

Rampur News: 36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कंपार्टमेंट परीक्षा

वर्ष 2025 की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो एग्जामिनर की देखरेख में राजकीय रजा इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में हुई। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई थी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

परीक्षा को लेकर तैनात पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वर्ष 2025 की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो एग्जामिनर की देखरेख में परीक्षा राजकीय रजा इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में हुई।

पहली पाली हाई स्कूल की हुई। जिसमें 367 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 342 ने परीक्षा दी। 25 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।  दूसरी पाली इंटरमीडिएट के 237 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दिन में 226 में परीक्षा दी। दूसरी पाली में 11 ने परीक्षा छोड़ दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवालने बताया कि शनिवार को वर्ष 2025 की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। जीव विज्ञान के लिए ममता रानी राजकीय खुर्शीद गर्ल्स इंटर कॉलेज, कुमारी रेनू चौहान को गृह विज्ञान रुकमणि गर्ल्स इंटर कॉलेज टांडा को नियुक्त किया गया है। दोनों पालियों में 36 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: विकास भारती स्कूल में शिक्षकों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान

Advertisment

Rampur News: परचम कुसाई के साथ हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह का 238 साला उर्स शुरू, गुलपोशी और इत्र की खुश्बू से महकी दरगाह

Rampur News: लायंस क्लब रामपुर रायल के तीज महोत्सव में सीमा अरोड़ा बनीं मिस तीज

Rampur News: बदहाल रास्ते को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रशासन के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन

Rampur News: कारगिल शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बलिदानियों का किया गुणगान

Rampur News: 29 मुहर्रम को अलम मुबारक का जुलूस बरामद, अजादारों ने छुरियों का मातम कर खुद को लहूलुहान किया

Advertisment
Advertisment