/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/567-2025-07-26-21-30-06.jpeg)
परीक्षा को लेकर तैनात पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वर्ष 2025 की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो एग्जामिनर की देखरेख में परीक्षा राजकीय रजा इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा में हुई।
पहली पाली हाई स्कूल की हुई। जिसमें 367 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 342 ने परीक्षा दी। 25 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली इंटरमीडिएट के 237 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दिन में 226 में परीक्षा दी। दूसरी पाली में 11 ने परीक्षा छोड़ दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवालने बताया कि शनिवार को वर्ष 2025 की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। जीव विज्ञान के लिए ममता रानी राजकीय खुर्शीद गर्ल्स इंटर कॉलेज, कुमारी रेनू चौहान को गृह विज्ञान रुकमणि गर्ल्स इंटर कॉलेज टांडा को नियुक्त किया गया है। दोनों पालियों में 36 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विकास भारती स्कूल में शिक्षकों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान