Advertisment

Rampur News: जनपद में नहीं होगी खाद की किल्लत, रामपुर पहुंची खाद की रैक

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद में निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 8514 मीट्रिक टन यूरिया, 4008 मीट्रिक टन एनपीके एवं 1463 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 2653.29 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक सहकारिता विभाग को मिली है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में पहुंची खाद की रैक का निरीक्षण करते जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जनपद रामपुर में निजी एवं सहकारिता क्षेत्र में 8514 मीट्रिक टन यूरिया, 4008 मीट्रिक टन एनपीके एवं 1463 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 2653.29 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक सहकारिता विभाग को प्राप्त हो गयी है, जिसका जनपद की समस्त सहकारी समितियों पर प्रेषण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद रामपुर में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करे एवं उर्वरक क्रय करते समय अपना आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी अनिवार्य रूप से उर्वरक विक्रेता समिति को उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त यदि किसी उर्वरक विक्रेता समिति द्वारा उर्वरकों की कालाबाजारी, उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है या उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो कृषक भाई अपनी शिकायत 9258909256 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: 36 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कंपार्टमेंट परीक्षा

Rampur News: विकास भारती स्कूल में शिक्षकों ने कारगिल विजय दिवस पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Rampur News: माउंट आबू में जुटेंगे देश-विदेश के शाही परिवार, नवेद मियां भी होंगे खास मेहमान

Advertisment

Rampur News: परचम कुसाई के साथ हजरत सैयद हाफिज शाह जमालउल्लाह का 238 साला उर्स शुरू, गुलपोशी और इत्र की खुश्बू से महकी दरगाह

Advertisment
Advertisment