/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/213-2025-07-29-20-49-05.jpeg)
होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में मरीजों का परीक्षण करते डाक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बेगमाबाद द्वारा बिलासपुर में निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन प्रमुख आयुष सचिव उत्तर प्रदेश निदेशक आयुष सचिव उत्तर प्रदेश शासन निर्देशक होम्योपैथिक लखनऊ तथा निदेशक आयुष मिशन मुख्य चिकित्सा अधीक्षका मुरादाबाद मंडल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ बीएल श्रीवास्तव के आदेश अनुसार किया गया।
शिविर में कुल 82 रोगियों को निशुल्क उपचार दिया गया। जिसमें 27पुरूष,55 महिलाओं का निशुल्क परीक्षण किया गया। होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। महिलाओं और बच्चों को पौष्टिकआहार, अच्छी नींद और व्यायाम के महत्वपूर्ण की जानकारी दी गई। इसके अलावा गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य संबंधित उपाय के बारे में बताया गया। शिविर में डॉक्टर अस्मित गौतम चिकित्सा अधिकारी, सुभान अली वार्ड बॉय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री जगदीप कौर और पंचायत सहायिका काजल मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नशे के विरुद्ध अभियान में बिलासपुर के दवा कारोबारियों ने ली शपथ