Advertisment

Rampur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा

चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मौलाना रशीदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मौलाना रशीदी आर.एस.एस के इशारे पर मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मुस्तफा हुसैन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए अपनी आपत्तिजनक और महिला विरोधी टिप्पणियों से भारी हंगामा खड़ा कर दिया है। पिछले हफ़्ते एक टेलीविज़न चैनल पर बहस के दौरान, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष रशीदी ने डिंपल यादव की बिना सिर ढके अखिलेश यादव और सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के साथ पार्लियामेंट्री मस्जिद जाने के लिए आलोचना की थी। अब चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एवं रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मौलाना रशीदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मौलाना रशीदी आर.एस.एस के इशारे पर मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उनको सांसद डिंपल यादव से माफी मांगनी चाहिए।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि सपा सांसद डिंपल यादव एक महिला जनप्रतिनिधि हैं और सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य पर ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। मौलाना रशीदी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए, ये कोई धर्मगुरु नहीं हैं। किसी धर्म के ठेकेदार नहीं हैं। इन्हें किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। इस्लाम अमन, मोहब्बत, इंसाफ और औरतों की अजमत व इस्मत (सम्मान और पवित्रता) का सबसे बड़ा मुहाफिज (संरक्षक) है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: विनीता अग्रवाल बनीं तीज महारानी, बाला अग्रवाल व मीरा राजपूत तीज रानी

Rampur News: मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष, सावन के तीसरे सोमवार को भक्तों की लगी रहीं कतारें

Advertisment

Rampur News: जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होतीः डीआईओएस

Rampur News: एकल शिक्षक विद्यालयों के लिए पोर्टल खोलने की मांग, सचिव को लिखा पत्र

Advertisment
Advertisment