/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/215-2025-07-28-23-15-47.jpeg)
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन देते विधायक शफीक अंसारी व अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा-बादली में अतिक्रमण हटाने को लेकर अब कई स्तर पर पैरवी चल रही है। कुछ लोग हाईकोर्ट भी गए हैं। वहां से तीन महीने का समय मिला है। अब सोमवार को विधायक शफीक अंसारी ने कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और दुकानें टूटने से रोकने की मांग उठाई।
अपना दल एस के प्रदेश सचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट ने बताया कि विधायक शफीक अंसारी के नेतृत्व में सोमवार रात 11 बजे कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से मिला गया। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें टांडा की दुकानों को टूटने से रोकने का ज्ञापन विधायक शफ़ीक़ अंसारी की अध्यक्षता में दिया गया। रात को 11 बज़े कमिश्नर से मिलने का समय लेना बड़ा काम था जिसको विधायक ने अंजाम दिया।
उधर, टांडा-बादली के लोग अब यह मान रहे हैं कि कहीं न कहीं शासन प्रशासन पर दबाव बन गया है। ऐसे में शायद दुकानें नहीं टूटेंगीं। लेकिन ऐसा होता संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि मामला अब हाईकोर्ट पहुंच चुका है। लिहाजा अतिक्रमण तो हटेगा, लेकिन नियम और कानून के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि मुख्यमंत्री के जनपद गोऱखपुर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने के लिए लोगों ने बहुत कोशिशें कीं लेकिन वहां बुलडोजर चलाया गया तो सड़कों पर अजीब नजारा दिखने लगा था।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी के बयान की निंदा
Rampur News: विनीता अग्रवाल बनीं तीज महारानी, बाला अग्रवाल व मीरा राजपूत तीज रानी