/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/321-2025-08-03-19-46-59.jpeg)
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भोग लगाकर शुरू कराया कांवड़ियों को भंडारा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए रविवार को कांवड़ियों का सड़कों पर सैलाब उमड़ गया। रामपुर शहर की सीमा में कांवड़ियों का जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र समेत कई विभागों के अधिकारियों ने स्वागत किया। भंडारे के स्टाल लगाए गए। हर-हर महादेव के जयघोष से हाईवे से लेकर शहर की सड़कें तक गूंजती रहीं। जिलाधिकारी ने अपने आवास के निकट श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था कराई। यहां पर झांकी भी सजाई गई।
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट संघ ने किया भंडारा का आयोजन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/45-2025-08-03-19-48-09.jpeg)
उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल संघ ने भंडारे का आयोजन फोटो चुंगी के पास किया गया। सावन के अंतिम चौथे सोमवार पर हाईवे पर दिनभर कांवड़ियों का रैला लगा रहा। इसको लेकर जगह जगह भंडारो के स्टाल लगाए गये। भंडारे में जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने भी भाग लिया। तथा प्रसाद ग्रहण किया। यह जेष्ठ माह की परंपरागत श्रद्धा और सेवा भावना के तहत किया गया था। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट संघ की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार वर्मा, एडीएम डॉ. नितिन मदन, संघ के अध्यक्ष पवन सक्सेना, जिला मंत्री नीरज, कोषाध्यक्ष नितिन राज, अंकुर सक्सेना, मनमोहन, अनूप, विनय, शुभम, आशीष, कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/377-2025-08-03-19-49-18.jpeg)
जन मानव सेवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाया भंडारा
जन मानव सेवा समिति द्वारा भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति की ओर से सुबह भोलो को चाय नाश्ते देकर कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम 12 बजे से भोले बाबा की ईच्छा तक भंडारा लंगर चलता रहा। जिसमें सबसे ज़्यादा कावड़ियों की भीड़ जन मानव सेवा समिति के पंडाल में रही। समिति ने अपने सभी पदाधिकारी को भंडारे के समापन पर एक दूसरे को कार्यक्रम सफल होने पर बधाई दी। भंडारे में जितेंद्र राज, महंत श्याम कुमार, प्रशांत सक्सेना, अजय कुमार, संजय सैनी, रवि राजपूत, संजय शर्मा, दीपक कुमार, संजय, नरेश पाल, गौरव बाबू, आकाश कश्यप व फौजी चंद्रपाल शामित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/398-2025-08-03-19-50-47.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर की आवाम पर किया जा रहा टैक्स के नाम पर अत्याचारः बाबर खां
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद