Advertisment

Rampur News: सांप के काटने पर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं, झाड़-फूक न करायें, बोले सीएमओ

यदि सांप काट ले तो डरना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे समय में घबराएं नहीं और न ही जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम उठाएं, जिससे जान को खतरा हो। ऐसी स्थिति में तत्काल उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीएमओ डा. सत्य प्रकाश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। यदि सांप किसी को काट ले तो डरना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे समय में घबराएं नहीं और न ही जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम उठाएं, जिससे जान को खतरा हो। ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बात की सही जानकारी कर लेना अति आवश्यक है। 
  बारिश के दौरान सर्प दंश की घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि सर्प दंश की विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि सांप काटने की स्थिति में सबसे पहले रोगी को आश्वस्त करें, क्योंकि लगभग 70 से 80 प्रतिशत सांप के कटाने के मामले गैर विषैले होते हैं। घायल व्यक्ति को सांत्वना दें क्योंकि घबराहट से हृदय गति तेज हो जायेगी और ज़हर सारे शरीर में जल्द फैल जायेगा। सांप के रंग व आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करें।

जानिए, सांप काटे के बचाव को क्या करें

शरीर के प्रभावित हिस्से से अंगूठियों, घडी, आभूषण, जूते व तंग कपड़े हटा दें, ताकि प्रभावित हिस्से से रक्त की आपूर्ति न रुके। सर्पदंश से प्रभावित अंग को स्थिर कर दें, उसे हिलाने-डुलाने से बचे। पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं। पीड़ित व्यक्ति का सिर ऊँचा करके लिटाएं या बैठाएं। घाव को तुरन्त साबुन या गर्म पानी से साफ करें। सांप काटने का समय नोट करें ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन कक्ष स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को इसकी सूचना दी जा सके। पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रहने के लिए कहें। काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे। उन्होंने बताया कि सांप के काटने पर  झाड़-फूंक न कराएं। सर्पदंश वाले अंग को न मोंडे। ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपों से सावधान रहें। सांप को अपने आस-पास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटें। सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। मलवे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहे। घाव को काटने का प्रयास न करें। सांप के काटने पर बर्फ न लगाएं क्योंकि बर्फ रक्त संचार को अवरूद्ध कर सकती है। जहर चूसने के लिए अपने मुँह का प्रयोग न करें। शराब, कैफीन आदि न पियें या कोई दवा न लें।
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: फोटो चुंगी पर कांवड़ियों पर वीर खालसा सेवा समिति ने की पुष्प वर्षा

Advertisment

Rampur News: रामपुर में उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, फूलों से किया स्वागत, अंतिम पड़ाव पर ठहरे भोले आज करेंगे जलाभिषेक

Rampur News: रामपुर की आवाम पर किया जा रहा टैक्स के नाम पर अत्याचारः बाबर खां

Rampur News: एक दिन पहले विधायक ने कहा- टांडा में दुकानें टूटीं तो इस्तीफा दे देंगे, दूसरे दिन 5 अगस्त को अतिक्रमण तोड़ने की हुई मुनादी

Advertisment

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद

Advertisment
Advertisment