Advertisment

Rampur News: तीन साल से प्रेम प्रसंग में फंसी युवती निकाह की जिद पर अड़ी प्रेमी के घर पहुंची तो ईट मारकर किया घायल

उत्तराखंड से प्रेम जाल में फंसी एक युवती मसवासी नगर के मोहल्ला चाउपूरा पहुंच गई और उसने निकाह करने की जिद की। युवक पक्ष के लोगों ने उसे ईंट मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाजपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी पुलिस चौकी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड से प्रेम जाल में फंसी एक युवती मसवासी नगर के मोहल्ला चाउपूरा पहुंच गई और उसने निकाह करने की जिद की। युवक पक्ष के लोगों ने उसे ईंट मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाजपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा दिया।

तीन साल से प्रेम प्रसंग के चलते शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती मंगलवार की देर शाम मसवासी नगर के मोहल्ला चाउपुरा में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। आरोप है कि प्रेमी ने उसे निकाह करने का झांसा देकर घर बुलाया था। घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुलाया। चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामे को किसी तरह शांत कर घायल युवती को बाजपुर थाना क्षेत्र के उसके गांव छोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया, लेकिन बुधवार को भी आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर प्रेमी मोहल्ला चाउपुरा निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र कमर अली, उमर अली पुत्र कमर अली साजिद निवासी कनोरा थाना बाजपुर, हुसैन जहां पतली कमर अली निवासी मसवासी चाउपुरा के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने

Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी

Rampur News: टांडा के सेंढूवाला गांव में गूल से प्राइवेट मील का अवैध कब्जा ध्वस्त कराया, कई स्थानों पर कब्जा बरकरार

Advertisment
Advertisment
Advertisment