/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/screenshot-126-2025-07-30-22-50-27.png)
मसवासी पुलिस चौकी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड से प्रेम जाल में फंसी एक युवती मसवासी नगर के मोहल्ला चाउपूरा पहुंच गई और उसने निकाह करने की जिद की। युवक पक्ष के लोगों ने उसे ईंट मारकर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बाजपुर थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा दिया।
तीन साल से प्रेम प्रसंग के चलते शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती मंगलवार की देर शाम मसवासी नगर के मोहल्ला चाउपुरा में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। आरोप है कि प्रेमी ने उसे निकाह करने का झांसा देकर घर बुलाया था। घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना देकर मौके पर बुलाया। चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामे को किसी तरह शांत कर घायल युवती को बाजपुर थाना क्षेत्र के उसके गांव छोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया, लेकिन बुधवार को भी आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर प्रेमी मोहल्ला चाउपुरा निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र कमर अली, उमर अली पुत्र कमर अली साजिद निवासी कनोरा थाना बाजपुर, हुसैन जहां पतली कमर अली निवासी मसवासी चाउपुरा के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।