Advertisment

Rampur News: टांडा के सेंढूवाला में सरकारी गूल पर खड़ी कर दीं राइस मिल और मैरिज हाॅल की दीवारें कराईं ध्वस्त, कई स्थानों पर कब्जा बरकरार

टाडा के सेंढ़ूवाला में सरकारी गूल पर अतिक्रमण कर बनाई दीवारें जेसीबी से ढहा दी गई। लेकिन अभी कई स्थानों पर सरकारी गूल पर कब्जा नहीं हटाया गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा के गांव सेंढ़ूू वाला में मिल की दीवार तोड़ती जेसीबी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा क्षेत्र के गाव सेंढ़ूवाला में सरकारी गूल से अवैध कब्जा ध्वस्त कराके गूल को खाली कर दिया गया। दो राइस मिल और एक मैरिज हाॅल ने सरकारी गूल पर दीवारें बनाकर मशीनें लगा लीं थीं। लेकिन अभी भी कई स्थानों पर गूल को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है। सिंचाई विभाग भी इन स्थानों पर हुए अवैध कब्जे से मुंह मोड़े हुए हैं। 

करीब छह माह पहले उपजिलाधिकारी टांडा ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया था। फिर भी प्लाटिंग करने वालों ने दोबारा फिर से प्लाटिंग शुरू कर दी और सरकारी गूल को अवैध प्लाटिंग में शामिल कर लिया। बरसात होने पर आसपास के गांव में पानी खड़ा हो जाता है। लगातार लोगों की शिकायतें होने पर भी प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया प्लाटिंग करने वालों के इतने हौसले बुलंद हैं। अब सेंढ़ूवाला में गूल से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम ने नोटिस जारी किए थे। इसके बाद बुधवार को कार्रवाई कर मिल की दीवारों को तोड़ दिया गया। 

रामपुर
इस तरह किया जा रहा है सरकारी गूल पर कब्जा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

अभी कई स्थानों पर गूल और नहर पर अतिक्रमण

अवैध प्लाटिंग करने वालों ने लगभग एक साल पहले सरकारी गूल को भी पाट कर प्लाटिंग कर ली थी और आराजी में शमिल कर लिया था। लेकिन आज तक प्रशासन ने इन भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की हैं। ना ही इस तरफ सरकारी गूल को खुलबाया गया है। लगातार लोगों की शिकायतें आती रहती हैं। ये सरकारी गूल ग्राम सेढूवाला निकट राइस मील के ठीक पीछे से निकल रही हैं। एक सोना तस्करी के मामले में लिप्त व्यक्ति भी कब्जा करने वालों में शामिल बताया जाता है।  

Advertisment

दो राइस मिलों और मैरिज हाॅल ने किया गूल पर कब्जा

एसडीओ अजीत सिंह ने बताया कि सरकारी गूल करीब छह मीटर चौड़ी है। इस पर सेंढ़ूंवाला में पंजाब राइस मिल, अलहम्द राइस मिल बाबुल गार्डन मैरिज हाॅल ने कब्जा कर लिया था। आधी से ज्यादा गूल दबा ली थी और दीवार खड़ी कर ली थी। सिंचाई विभाग के एसडीओ अजीत सिंह कहते हैं कि अवैध कब्जे ध्वस्त कराये जा रहे है। इससे पहले जालपुर माइनर से खोखे हटवाये गये थे। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: माडर्न इंटर कालेज के सामने उग आई घास, सांप कीट का बच्चों को सता रहा भय

Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

Advertisment

Rampur News: विकास भवन में स्टैंड के नाम पर हो रही अवैध वसूलीः उस्मान बबलू

Rampur News: जिला अस्पताल की रसोई में तैनात महिला रसोइया की मौत

Rampur News: आगापुर रोड पर श्रमिक कालोनी के बाहर से अतिक्रमण ध्वस्त, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का मकान भी चपेट में आया

Advertisment
Advertisment