/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/126-2025-07-30-19-23-44.jpeg)
बसपा की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 36 बिलासपुर विधानसभा बसपा नेता हाजी जुल्फिकार के आवास पर विधानसभा कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी उपस्थित रहे। उनके द्वारा बूथ कमेटी की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी एडवोकेट ने कहा कि बूथ कमेटी पूर्णता ईमानदारी से बनाते हुए पंद्रह दिन के भीतर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी एवं सेक्टर कमेटी के आधार पर ही बहन को पांचवीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त किया जाएगा। मेहनती कार्यकर्ताओं को संगठन में आगे बढ़ाया जाएगा। भाजपा सरकार में जनता महंगाई से बहुत परेशान है किसानों को यूरिया खाद की दिक्कत हो रही है। सरकार का रोजगार का पर बिल्कुल ध्यान नहीं है बेरोजगारी चरम पर है। 2027 में बसपा की सरकार बन रही है। बैठक में जिला प्रभारी सत्यपाल जाटव, जिला प्रभारी महेंद्र सिंह सागर, जुल्फिकार विधान सभा अध्यक्ष सोनू सागर, विधानसभा उपाध्यक्ष रामबहादुर, विधानसभा महासचिव रघुवीर सिंह, विधानसभा कोषाध्यक्ष आकाश गंगवार, विधानसभा सचिव राजेंद्र सिंह एवं सेक्टर अध्यक्ष प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,सत्यपाल सिंह एवं नरेंद्र सिंह एडवोकेट, मौजजम अली एवं शोएब अली आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने
Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us