/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/78-2025-07-30-19-17-53.jpeg)
शाहबाद में दुकान पर सेंपल भरते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिलावट पर प्रभावी रोकथाम लगाने और आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस विशेष छापामार अभियान में शाहबाद स्थित जमील पुत्र खलील की दुकान से सोनपापडी एवं नमकीन का 1-1 नमूना लिया गया।
ढकिया, शाहबाद स्थित जीत किराना के राम विजय पुत्र खेमपाल से बेसन और सरसों के तेल का 1-1 नमूना लिया गया। शाहबाद स्थित दूधिया इस्लाम पुत्र बुद्ध से दूध का 1 नमूना लिया गया। शहदरा तिराहा शाहबाद स्थित मुकीम की दुकान से बर्फी और रिफाइन्ड पामोलीन आयल का 1-1 नमूना लिया गया। लगभग 10 किलोग्राम दूषित मिठाईयां नष्ट करवायी गयी। अजीतपुर स्थित सुहेल किराना के शमशेर अली पुत्र शाहिद से बेसन का 1 नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 8 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण। रामचन्द्र यादव, अशोक कुमार, शाहबुद्दीन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी
Rampur News: खनन निरीक्षक ने खनन भरे दो ओवरलोड डंपर पकड़े
Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील