/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/34-2025-07-30-19-05-35.jpeg)
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार मेें जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर गम्भीरता से चर्चा की।
एआरटीओ ने बताया कि जनपद रामपुर में पंजीकृत स्कूली वाहनों की संख्या 403 है और सभी वाहनों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत मानक विहीन पाये गये 61 स्कूली वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी है। इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों को समस्त कर्मियों को दूर करते हुए शीघ्र ही फिटनेस के लिए वाहनों को प्रस्तुत करने और 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वाहनों को न संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद मेें जहॉं-जहॉं दुर्घटनाएं अधिक होती हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर सभी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर रिफ्लेक्टर या साइन बोर्ड लगाया जाए, जिससे आजमजन को समय रहते सर्तक किया जा सके। उन्हाेंने एनएचएआई को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ सहायक संम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी विद्यालयों के वाहनों का फिटनेस एवं अन्य वैध प्रपत्रों की अनिवार्य रूप से जॉंच की जाए। अवैध अथवा अनुपयुक्त वाहनों को संचालन की अनुमति न दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने यातायात निरीक्षक एवं एआरटीओ को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने हेतु नियमित तौर पर चेकिंग अभियान चलाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालोें के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खनन निरीक्षक ने खनन भरे दो ओवरलोड डंपर पकड़े
Rampur News: दुग्ध एवं मत्स्य सहकारी समितियों के गठन न होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी
Rampur News: घेर बाज़ ख़ां ड्रोन से डरे लोगों को किया जागरूक, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील