/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/3445-2025-09-23-22-40-54.jpeg)
अग्रसेन जयंती पर पूजन करते अग्रवाल सभा के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अग्रवाल वंश के जनक महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती पर अग्रवाल सभा रामपुर द्वारा सोमवार देर शाम चम्पा कुंवरी धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के अध्यक्ष प्रवेश कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर और महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसी के साथ वातावरण में श्रद्धा और भक्ति का रंग छा गया। बरेली से पधारे पंडित जी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर ज्वाला मइया का जागरण किया। जागरण के दौरान माता की भेंटों और भजनों से पूरा पंडाल गूंज उठा। भक्त भावविभोर होकर मां की महिमा का गुणगान करते रहे। आरती के उपरांत सभी अग्रवाल बंधुओं और श्रद्धालुओं को फलाहारी प्रसाद वितरित किया गया। इस धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने न सिर्फ अग्रवाल समाज को एकजुट किया बल्कि भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत किया।
सभा के अध्यक्ष प्रवेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को एकता, सहयोग और सेवा का मार्ग दिखाया। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाएं।
सभा के महामंत्री डॉ. अजय कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रसेन जी की नीतियां हमें यह सिखाती हैं कि समाज तभी प्रगति करता है जब हर व्यक्ति एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस भव्य आयोजन ने अग्रवाल समाज को गौरव और एकता का संदेश दिया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहेगा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शरद गुप्ता, गिरिराज सरन अग्रवाल, मन्त्री ईश्वर सरन अग्रवाल, दीपक जिन्दल, कोषाध्यक्ष सुमित गोयल, भंडार मंत्री सचिन सिंघल एव॔ सभा के संरक्षक पवन कुमार जैन, प्रमोद अग्रवाल, सदस्य सचिन अग्रवाल एडवोकेट, अरविन्द कुमार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पुषपेनद्र अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, अविकल सिंहल, संजय गर्ग, गोविंद अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, निमिष सिंहल, सुमित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गौरव जैन, मोनिका जैन, कुमकुम, नमिता, पूनम, नीलम, अमिता, संगीता, अरूणा, प्रशाली, शैफाली, मोनिका, अंजली, रेनू, शिल्पी के अलावा बड़ी संख्या में शहर के अग्रवाल परिवार उपस्थित रहे।