Advertisment

Rampur News: रामलीला में राम-जानकी विवाह बना दिव्य आलोक, लक्ष्मण-परशुराम संवाद से लेकर कुंवर कलेवा तक गूंजे प्रसंग, पुष्पवर्षा

उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड मंगलवार को भक्ति, संस्कृति और उल्लास के रंगों से सराबोर रहा। श्रीरामलीला महोत्सव के आठवें दिन का दृश्य इतना अद्भुत था कि हजारों की भीड़ देर रात तक पंडाल में डटी रही और भक्ति रस में डूबती रही।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-23 at 3.40.54 PM (1)

रामलीला में परशुराम लक्ष्मण संवाद में बोलते लक्ष्मण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड मंगलवार को भक्ति, संस्कृति और उल्लास के रंगों से सराबोर रहा। श्रीरामलीला महोत्सव के आठवें दिन का दृश्य इतना अद्भुत था कि हजारों की भीड़ देर रात तक पंडाल में डटी रही और भक्ति रस में डूबती रही।
सुबह 9 बजे रासलीला और श्रीकृष्ण की निकुंज लीलाओं के साथ दिन का शुभारंभ हुआ। नटखट कृष्ण की बाल लीलाओं और उनकी प्रेममयी छवियों ने पंडाल में बैठे हर दर्शक का मन मोह लिया। बच्चों की खिलखिलाहट और बुजुर्गों की भावविभोर आंखें इस दिव्य आयोजन का साक्षात प्रमाण बनीं। शाम ढलते ही रामलीला मैदान रंगीन रोशनियों और भक्ति संगीत से जगमगा उठा। रात 8:30 बजे वृंदावन से आए कलाकारों ने मंच संभाला और जीवंत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण-परशुराम संवाद, लग्न पत्रिका और कुंवर कलेवा जैसे प्रसंगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा पंडाल गूंजा दिया।
मंच पर जब श्रीराम और माता सीता के विवाह का दृश्य साकार हुआ तो मानो पूरा जनकपुर वहां उतर आया। दूल्हे के रूप में सजे श्रीराम और दुल्हन बनी जानकी के जयमाल के समय पुष्पवर्षा हुई, शंख और नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को दैविक बना दिया। विवाह के पावन प्रसंग ने उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखों को आंसुओं से नम कर दिया और हर किसी ने स्वयं को उस युग का प्रत्यक्ष साक्षी मान लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विकास प्राधिकरण से अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार वर्मा, मनोज सिसोदिया, अमन साहू, जगदीश पाल सिंह और रवि शंकर उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
आठवें दिन की प्रस्तुतियों ने जहां दर्शकों को भक्ति सागर में डुबो दिया, वहीं आने वाले दिनों की उत्सुकता भी और बढ़ा दी। रामलीला महोत्सव की यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा हर किसी के लिए जीवनभर की यादगार बनती जा रही है।इस मौके पर अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, सुभाष चन्द्र अग्रवाल ठेकेदार , ईश्वर सरन अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता ठेकेदार, वेद प्रकाश वर्मा, अरविन्द कुमार अग्रवाल,  मनोज कुमार अग्रवाल, निर्भय कुमार गर्ग, कमलेश कुमार अग्रवाल (एड.), डॉ. अजय कुमार अग्रवाल,  अरुण कुमार अग्रवाल, राम प्रताप सर्राफ, अनिल कुमार चौरसिया, राजीव सरन गर्ग, विनीत कुमार अग्रवाल, शान्ति शरण राठौड़, हरिओम गुप्ता, मनोज कुमार अग्रवाल, श्रीराम अग्रवाल, रविन्द्र कुमार मिश्रा, संजय अग्रवाल, डॉ. सुमित कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2025-09-23 at 3.40.55 PM
रामलीला मंचन करते कलाकार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: इंपैक्ट कालेज में मिशन शक्ति पर हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से किया सीधा संवाद, साइबर सुरक्षा से किया जागरूक

Rampur News: रील बनाने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Advertisment
Advertisment
Advertisment