/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/1003077660-2025-11-26-19-56-04.jpg)
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद में सामूहिक विवाह की तिथि 28 नबम्बर को राजकीय पद्धति विद्यालय के पीछे, गांधी समाधि रोड रामपुर में कराना निश्चित किया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि 28 नवम्बर को जनपद में कुल 1045 वर वधू का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा, जिसके लिए विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के पात्र लाभार्थियों की बायोमैट्रिक प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इस प्रक्रिया के लिए दो प्रकार के ऑथेन्टीकेशन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। बायोमैट्रिक ऑथेन्टीकेशन (फिंगरप्रिंट) एवं फेशियल ऑथेंटिकेशन (चेहरे की पहचान)। साथ ही जोड़े (वर व वधू) यह सुनिश्चित कर लें कि उनके फिंगर आधार कार्ड में अपडेट है अथवा नहीं। यदि फिंगर आधार कार्ड में अपडेट नहीं हैं तो वह आधार केन्द्र में जाकर अपने फिंगर अपडेट करा लें, जिससे कि 28 नवम्बर को होने वाले विवाह कार्यक्रम में बायोमैट्रिक ऑथेन्टीकेशन की कार्यक्रम में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो सके।
उन्होंने बताया कि किसी भी लाभार्थी (वर एवं वधू) द्वारा ऑथेन्टीकेशन मार्क कराये बिना कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई जोड़ा (वर एवं वधू) बायोमैट्रिक तथा फेशियल ऑथेन्टीकेशन कराये बिना कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करता है, तो विवाह उपरान्त विभाग द्वारा उसको दी जाने वाली धनराशि उसके खाते में हस्तान्तरित नहीं की जायेगी, जिसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड बिलासपुर से 72, चमरौआ 190, मिलक 193, सैदनगर 211, शाहबाद 174, स्वार 72, नगर पालिका टाण्डा 49, नगर पालिका मिलक 20, नगर पालिका बिलासपुर 10, नगर पालिका दढ़ियाल 39, नगर पालिका केमरी 4, नगर पालिका मसवासी 9 एवं नगर पालिका नरपतनगर दूंदावाला 2 कुल 1045 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: एसआईआर अभियान में रामपुर अग्रसर, टीमवर्क और प्रतिबद्धता से मिल रही उत्कृष्ट उपलब्धियां
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)