Advertisment

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण हटने के भय से दुकान का बोर्ड उतार रहा युवक करंट से झुलसा, हालत गंभीर

टांडा नगर में पहले दुकान का छज्जा गिरने से दो मजदूर दब गए। इसके कुछ देर बाद ही एक युवक करंट की चपेट में आ गया। दोनों हादसों से नगरवासी भयभीत हो गए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

करंट की चपेट में आए युवक को रेता में दबाते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा नगर में अतिक्रमण हटने से भयभीत दुकानदारों के साथ दूसरा हादसा भी हो गया। इसमें दुकान खाली करने के लिए साइन बोर्ड उतार रहा दुकानदार करंट लगने से झुलस गया। आनन फानन में लोगों ने युवक को भीगे रेता में दबाया और उपचार दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

नगर में अदीब दवाखाने पर लगे इलेक्टिक साइन बोर्ड को उतारने छत पर चढ़ा दुकान का सहायक अफ्फान (20 वर्ष) को करंट लग गया। जिसे उपचार के लिए तुरंत सीएचसी ले जाया गया। अफ्फान पुत्र सलीम मोहल्ला आज़ाद नगर टांडा का रहने वाला है। करंट लगने से गिरते ही आसपास के लोगों ने देखा और दौड़ पड़े। तुरंत ही अफ्फान को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। तत्काल ही भीगे रेता में उसका पूरा शरीर ढका गया। लोगों में अफरा तफरी मच गई। परिजन भी आ गए। इससे पहले दुकान तोड़ते समय दो मजदूरों पर छज्जा गिरने की घटना से लोग परेशान थे। दूसरी इस घटना ने लोगों को और परेशान कर दिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर है, लेकिन हालत में सुधार भी हो रहा है ऐसा लोगों का कहना है। नगर के लोगों को सोमवार को हुए दोनों हादसों ने हिलाकर रख दिया। दुकानें अतिक्रमण में टूटने से लोग पहले से ही परेशान हैं। 

रामपुर
इस इमारत से साइन बोर्ड उतार रहा था युवक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बिजारखाता में बारिश में मजदूर का कच्चा घर गिरा, पक्के आवास को चक्कर काटता रहा नहीं मिला था आवास

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Advertisment

Rampur News: टांडा-बाजपुर मार्ग पर तमंचा तानकर बाइक सवार युवक से नगदी और मोबाइल छीना

Rampur News: अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने चपटा कालोनी में भाकियू नेता के आवास पर की बैठक

Advertisment
Advertisment