Advertisment

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

टांडा में अतिक्रमण में दुकानें ध्वस्त होने के भय से दुकानदार खुद तोड़ रहे हैं। सोमवार शाम एक दुकान का लेंटर गिरने से दो लोग दब गए। दोनों गंभीर घायल हैं, जबकि एक युवक को करंट लग गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा में लेंटर में दबकर घायल मजदूर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के टांडा नगर में सोमवार की शाम एक हादसा हो गया जिसमें दो लोग लेंटर में दबकर घायल हो गए, जबकि एक व्यापारी करंट की चपेट में आ गया। हादसा उस वक्त हुआ जब अतिक्रमण की जद में आई दुकानों को लोग खुद तोड़ रहे थे। लेंटर तोड़ते समय अचानक मलवा नीचे आ गिरा जिसमें दो लोग दब गए। बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

टांडा नगर में लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ी करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के नोटिस जारी कर रखे हैं। कल पांच अगस्त तक लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अन्यथा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण तोड़े जाने की मुनादी करा दी गई है। कुछ लोग दुकानें ध्वस्त होने के भय से खुद ही तोड़फोड़ कर रहे हैं। इसी तरह से सीएचसी के सामने हाजी रशीद उर्फ टन्डन की छह दुकानों को तोड़ने के दौरान छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर शाकिर (30 वर्ष) पुत्र सादिक व शकील (50 वर्ष) पुत्र छोटे गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल शकिर और शकील ग्राम सेढू का मझरा के रहने वाले हैं। 

रामपुर
टांडा में हादसे के बाद अस्पताल में जुटी भीड़। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

आनन फानन में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। तुरंत ही घायलों को सीएचसी लाया गया और उपचार किया गया। बाद में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी तरफ एक दुकानदार अपनी दुकान खाली करने के लिए बोर्ड उतार रहा था। इसी बीच करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। दोनों हादसे की सूचना के बाद नगर में अफरा तफरी जैसा माहौल रहा। अफवाहें भी उड़ती रहीं। हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों के परिजन भी पहुंच गए और दोनों की स्थिति को देखकर घबरा गए। 

Advertisment
रामपुर
टांडा में हादसे के बाद जुटे लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर में पांच अगस्त को अतिक्रमण हटने की संभावना से दुकानदार डरे हुए हैं। कुछ लोग अपनी दुकानों को खुद ही तोड़ रहे हैं। उन्हें सरकारी पंजे से भय है, क्योंकि पता नहीं पंजा किस तरह से चलेगा और उनकी दुकानों को कैसे तोड़ेगा। कुछ लोगों को अभी भी भरोसा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलेगा। इसलिए कुछ लोग चुप बैठे हैं। कुछ दुकानदार पैरवी कर रहे हैं। अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं। तो कुछ दुकानदार हाईकोर्ट में जाकर किसी तरह से स्टे लेने के लिए कोशिश कर रहे हैं। अच्छे से अच्छे वकीलों के यहां संपर्क कर रहे हैं। 

रामपुर
टांडा में इस जगह पर हुआ हादसा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यंग भारत न्यूज आप तक हर खबर पहुंचाने का वादा करता है। किसी की दुकान भी नहीं टूटे और अतिक्रमण भी हट जाए ज्यादा किसी का नुकसान भी नहीं हो हमारा यही प्रयास है। बेरोजगारी और महंगाई के दौर में अधिक नुकसान झेल पाना बहुत मुश्किल है।

(हमें हर समस्या बताएं. हम आपके साथ खड़े हैं। हम आपकी समस्या को सरकार और अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद कर सकते हैं हमारा व्हाटसएप नंबर है 9450434176) 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट

Rampur News: बारिश से सड़कों पर जलभराव, नाले चोक होने से परेशानी

Rampur News: कांवड़ सेवा होने के बाद शाम 5 बजे से दिल्ली लखनऊ हाईवे पर दौड़े भारी वाहन

Rampur News : भारत में रवांडा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है : जैकलिन मुकनगिरा

Rampur News: वकीलों की हाईकोर्ट बेंच खोलने की मांग को होटल एवं वेंकट हाल एसोसिएशन का समर्थन, कहा रामपुर में बनें बेंच

फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि बढ़ी, किसान अब 30 अगस्त तक करा सकेंगे बीमा

Advertisment
Advertisment