Advertisment

Rampur News: टांडा-बाजपुर मार्ग पर तमंचा तानकर बाइक सवार युवक से नगदी और मोबाइल छीना

रविवार की शाम को टांडा-बाजपुर मार्ग पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर लेकर बाइक सवार युवक की नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर घायल कर दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

थाना स्वार Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार की शाम को बाजपुर मार्ग पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर लेकर बाइक सवार युवक की नकदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की जिसमें युवक को कई जगह चाकू लगे हैं। किसी तरह बदमाशों के चुंगल से छूटकर युवक अपने घर जा पहुंचा। युवक ने जब आप बीती बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। वहीं घटना के बाद नगर में दहशत का माहौल है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी अनुसार बताया जाता है कि नगर के मोहल्ला हबीब नगर निवासी अनीश का 20 वार्षिय पुत्र कलुआ उत्तराखंड के बाजपुर में वेल्डिंग की दुकान पर कार्य करता है ।रोजमर्रा की तरह रविवार की शाम को लगभग  8 बजे दुकान से वापस आ रहा था जैसे ही वह मुरादाबाद, बाजपुर मार्ग पर मसबासी और खोद के बीच में  मुरादाबाद ,बाजपुर पहुंचा तो मार्ग पर खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने युवक को हाथ देकर बाइक रोकने का इशारा किया। जैसे ही युवक ने बाइक रोकी  तो दो और नकाबपोश बदमाश झाड़ियां में से निकल कर आ गए । युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों  ने  युवक को धारदार हथियारों के बल पर मारपीट शुरू कर दी। हथियारों के बल पर 3 हजार रुपए  और एक मोबाइल लूट लिया । सामने से गाड़ी आने पर युवक बाइक स्टार्ट कर भाग खड़ा हुआ।  घर पहुंचने पर युवक ने जब अपने साथ हुई घटना की आप बीती बताई तो परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन फानन  में घायल युवक को निजी चिकित्सक के पास ले गए । वहीं जैसे ही यह सूचना नगर में फैली तो युवक को  देखने वालों को तांता लग गया।  समाचार लिखे जाने तक पीड़ित ने मसवासी पुलिस को तहरीर देकर बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है ।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने चपटा कालोनी में भाकियू नेता के आवास पर की बैठक

Rampur News: रक्षाबंधन को लेकर खाध सुरक्षा दल ने लिए 11 सैंपल, जांच को प्रयोगशाला भेजे

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Advertisment

Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट

Rampur News: रामपुर में खाद की किल्लत से किसान परेशान, समितियों से मायूस लौट रहे लोग

Advertisment
Advertisment