/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/789-2025-08-04-20-43-24.jpeg)
बरसात में गिरा गरीब का कच्चा मकान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के विजारखाता में तेज बारिश में एक मजदूर का कच्चा घर भर भरा कर गिर गया जिसमें परिवार दबने से बाल बाल बच गया।
सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते बिजारखाता निवासी राहत अली पुत्र जाकिर अली का कच्चा घर भर भरा कर गिर गया जिसमें उसका परिवार दबने से बाल बाल बच गया इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है लेकिन अभी तहसील प्रशासन ने कोई मौका मिलना नहीं किया है जिससे मजदूर परिवार में आक्रोश बना हुआ है वह प्रशासन से काफी दिनों से आवास की मांग कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है राहत अली पेशे से राजमिस्त्री है और वह काफी दिनों से आवास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। वह काफी समय से कच्चे घर में निवास कर रहा है लेकिन प्रशासनिक कर्मचारी ने अभी तक कोई मौका मुआयना नहीं किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा-बाजपुर मार्ग पर तमंचा तानकर बाइक सवार युवक से नगदी और मोबाइल छीना
Rampur News: रक्षाबंधन को लेकर खाध सुरक्षा दल ने लिए 11 सैंपल, जांच को प्रयोगशाला भेजे