Advertisment

Rampur News: बिजारखाता में बारिश में मजदूर का कच्चा घर गिरा, पक्के आवास को चक्कर काटता रहा नहीं मिला था आवास

स्वार मसवासी क्षेत्र के बिजारखाता में एक गरीब का कच्चा मकान धराशाई हो गया। गरीब पहले से ही पक्के मकान के लिए योजना से आवास मांग रहा था। मकान गिरने से वह खुले में रहने को मजबूर होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बरसात में गिरा गरीब का कच्चा मकान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के विजारखाता में तेज बारिश में एक मजदूर का कच्चा घर भर भरा कर गिर गया जिसमें परिवार दबने से बाल बाल बच गया।

सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते बिजारखाता निवासी राहत अली पुत्र जाकिर अली का कच्चा घर भर भरा कर गिर गया जिसमें उसका परिवार दबने से बाल बाल बच गया इस मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई है लेकिन अभी तहसील प्रशासन ने कोई मौका मिलना नहीं किया है जिससे मजदूर परिवार में आक्रोश बना हुआ है वह प्रशासन से काफी दिनों से आवास की मांग कर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है राहत अली पेशे से राजमिस्त्री है और वह काफी दिनों से आवास के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। वह काफी समय से कच्चे घर में निवास कर रहा है लेकिन प्रशासनिक कर्मचारी ने अभी तक कोई मौका मुआयना नहीं किया है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा-बाजपुर मार्ग पर तमंचा तानकर बाइक सवार युवक से नगदी और मोबाइल छीना

Rampur News: अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने चपटा कालोनी में भाकियू नेता के आवास पर की बैठक

Advertisment

Rampur News: रक्षाबंधन को लेकर खाध सुरक्षा दल ने लिए 11 सैंपल, जांच को प्रयोगशाला भेजे

Rampur Breaking News: टांडा में हादसा, अतिक्रमण में ध्वस्त होने के भय से दुकान तोड़ रहे लोगों पर लेंटर गिरा, दो लोग दबे, एक को लगा करंट

Advertisment
Advertisment