/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/38-2025-08-04-20-22-42.jpeg)
चपटा कालोनी में भाकियू की पंचायत में लोगों को अफवाहों से सतर्क रहने को समझाते सब इंस्पेक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की पंचायत बिलासपुर गेट निकट चपटा कालोनी में हुई। जिसमें चोरी की अफवाह से वहां के स्थानीय लोगों के दिल में डर बना हुआ है। रात भर लोगो सो नहीं पा रहे हैं। जब अम्बावता गुट के ज़िला मंत्री बाबर खां को पता चला तो थाना गंज के सब इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह से इस विषय पर वार्ता की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के कहने पर नगर प्रभारी के आवास पर पंचायत आयोजित की। जिसमें अम्बावता गुट के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। थाना गंज के सब इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह ने सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और दो हेड कांस्टेबल को मौके पर भेजकर लोगों के दिल का डर निकला और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। कहा हर समय हम आप की सेवा में उपलब्ध है और अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सुधाकर सिंह अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य करते आ रहे है। अपने क्षेत्र में रात भर गश्त भी करते हैं। अम्बावता गुट के पदाधिकारियो ने पूरे थाना गंज का सम्मान किया। नगर प्रभारी नसीम मियां ने पंचायत को संबोधित करते हुए स्थानीय लोगों से चोरों की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा। कहा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखो तो तुरन्त सब इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह को सूचना दे। इस पंचायत मैं नदीम मियां, फरीद खां, शाह आलम खां, गुड्डू खां, सैय्यद मोहतशम मियां, अब्दुल रज़्ज़ाक खान, समी खां, परवेज़ खां, मुताहिर खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रक्षाबंधन को लेकर खाध सुरक्षा दल ने लिए 11 सैंपल, जांच को प्रयोगशाला भेजे
Rampur News: साल भर पहले बनी सड़क ही जर्जर हो गई, अधिशासी अभियंता ने सहायक अभियंता से मांगी रिपोर्ट
Rampur News : भारत में रवांडा का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है : जैकलिन मुकनगिरा