/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1003081466-2025-11-27-15-27-11.jpg)
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आते आम आदमी पार्टी के नेता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल खान लाला सहित AAP के सभासदों ने ज़िला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। AAP डेलिगेशन ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के विपरीत SIR फ़ॉर्म में समस्त नामों को C यानि (डाउटफुल) श्रेणी में अपलोड किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई और एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा SIR फ़ॉर्म के लिए निर्धारित श्रेणियां निम्न प्रकार से स्पष्ट रूप से परिभाषित की गई हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0373-2025-11-27-15-28-06.jpg)
1. A श्रेणी – जिन व्यक्तियों के नाम वर्ष 2003 की मूल मतदाता सूची में सम्मिलित थे।
2. B श्रेणी – जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं है, परंतु उनके माता-पिता का नाम 2003 की सूची में दर्ज है।
3. C श्रेणी यानि (डाउटफुल) – जिनका नाम तथा उनके माता-पिता का नाम 2003 की सूची में उपलब्ध नहीं है।
AAP नेताओं ने कहा उपरोक्त मानकों के बावजूद जनपद रामपुर में क्षेत्र के BLOs द्वारा सभी व्यक्तियों के नाम बिना किसी जांच के सीधे C यानी डाउटफुल कैटागिरी में अपलोड किए जा रहे हैं, जो कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन है। इस प्रकार की कार्यवाही न केवल पात्र नागरिकों के वैध अधिकारों का हनन करती है बल्कि SIR प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है। इस अमल से बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी C श्रेणी यानि डाउटफुल कैटागिरी में चले जा रहे हैं जो असल में A या B कैटागिरी में आते हैं। ऐसे में अवाम में बेवजह परेशानियाँ पैदा हो रही हैं जो अत्यंत चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि संबंधित BLOs एवं पर्यवेक्षकों के कार्य की तत्काल जांच कराई जाए। SIR फ़ॉर्म कैटागिरी को निर्वाचन आयोग की वास्तविक गाइडलाइन के अनुसार ही सही कैटागिरी A, B, और C में पुनः सुनिश्चित कराया जाए। भविष्य में इस प्रकार की त्रुटियों को रोकने के लिए स्पष्टप दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
इस मौक़े पर सभासद मोहम्मद ज़फ़र,सभासद यासीन उर्फ गुड्डू,सभासद सरफराज उर्फ गुड्डू, सभासद आरिफ सिकंदर उर्फ राजू, समीना बी,फायज़ा बी,शिराज़ जमील खां,रय्यान खां, आलमगीर,अलमास,अब्दुल समद,माजिद खां,सफी खां, महेश सैनी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित
Rampur News: जनपद में 28 नवम्बर को होगा 1045 जोड़ों का सामूहिक विवाह
Rampur News: एसआईआर अभियान में रामपुर अग्रसर, टीमवर्क और प्रतिबद्धता से मिल रही उत्कृष्ट उपलब्धियां
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)