/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/1003081372-2025-11-27-14-54-51.jpg)
बीएलओ को सम्मानित करते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद रामपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से संचालित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा किया जा रहा घर-घर सत्यापन, मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान तथा पात्र मतदाताओं को जोड़ने का कार्य जनपद की गुणवत्ता-प्रधान निर्वाचक नामावली का आधार है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0358-2025-11-27-14-55-41.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0346-2025-11-27-14-56-28.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0362-2025-11-27-14-57-50.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0347-2025-11-27-14-58-26.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/img-20251127-wa0357-2025-11-27-15-00-15.jpg)
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 में अपने-अपने बूथ पर 100% कार्य समय से पूर्व एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथियों का गौरव बढ़ाता है, बल्कि सभी बीएलओ के मनोबल को मजबूत करने वाला प्रेरणास्रोत भी है।
सम्मानित बीएलओ-
विधानसभा क्षेत्र 34—स्वार
• बूथ 138, जूनियर हाईस्कूल शिवनगर - राजेन्द्र कुमार सागर
• बूथ 135, प्राथमिक विद्यालय धनौरा - विमला
• बूथ 06, प्राथमिक विद्यालय करीमपुर- हितेन्द्र सिंह पाल
विधानसभा क्षेत्र 35—चमरौआ
• बूथ 52, प्राथमिक विद्यालय पदपुरी- परवेज़ खान
विधानसभा क्षेत्र 36—बिलासपुर
• बूथ 200, पिपलिया मिश्र - सुनीता जैन
विधानसभा क्षेत्र 38—मिलक
• बूथ 101, प्राथमिक विद्यालय नया भवन जयतौली - राजवीर सिंह
जिलाधिकारी ने कहा कि सटीक, पारदर्शी तथा त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली के निर्माण में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज सम्मानित बीएलओ ने मेहनत, प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी का जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वह अन्य सभी बीएलओ साथियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।
उन्होंने जनपद के सभी बीएलओ से अपील की कि इसी उत्साह, ईमानदारी और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद को प्रदेश में उत्कृष्ट श्रेणी में स्थापित करें।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: जनपद में 28 नवम्बर को होगा 1045 जोड़ों का सामूहिक विवाह
Rampur News: एसआईआर अभियान में रामपुर अग्रसर, टीमवर्क और प्रतिबद्धता से मिल रही उत्कृष्ट उपलब्धियां
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)