Advertisment

Rampur News: उप्र बिजली मजदूर संगठन के अब्दुल ख़लील खां जिलाध्यक्ष, सज्जन खां को मिला संरक्षक का दायित्व, अजय सागर संभालेंगे जिला मंत्री पद

उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने रामपुर जिला कमेटी का ऐलान किया। नई जिला कमेटी के गठन के बाद बिजली मजदूरों में नए उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

author-image
Akhilesh Sharma
090

सज्जन खां, अब्दुल खलील खां और अजय सागर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के लखनऊ स्थित कार्यालय से रामपुर जिला कमेटी का ऐलान किया गया। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री सुहैल आबिद ने औपचारिक रूप से  मनोनयन पत्र सौंपे। नई जिला कमेटी के गठन के बाद बिजली मजदूरों में नए उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

घोषित सूची में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी अब्दुल ख़लील खां को जिलाध्यक्ष, पूर्व अवर अभियंता एवं प्रदेश स्तरीय नेता सज्जन खां को संरक्षक और तेजतर्रार बिजली कर्मचारी नेता अजय सागर को जिला मंत्री मनोनीत किया गया। इनके अलावा आदिल खां को कार्यवाहक अध्यक्ष, राहुल ग्रिफ्फिन को उपाध्यक्ष, ममता सिंह को अति मंत्री और नरेश कुमार को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया।

अब्दुल ख़लील खां, स्वर्गीय अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के सुपुत्र हैं। अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के धाकड़ नेताओं में शुमार रहे। उन्होंने मजदूरों के हक और सम्मान के लिए जीवनभर संघर्ष किया और संगठन को नई पहचान दी। उनका जीवन बिजली मजदूरों की बेहतरी और अधिकारों के लिए समर्पित रहा। उन्हीं की राह पर अब उनके पुत्र अब्दुल ख़लील खां संगठन की बागडोर संभालते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

सज्जन खाँ, जो संगठन में संरक्षक बनाए गए हैं, अपने समय के धाकड़ नेताओं में गिने जाते हैं। पूर्व अवर अभियंता रहते हुए भी उन्होंने मजदूरों के हितों के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद की और संघर्षों में सक्रिय भूमिका निभाई। अब संगठन ने उन्हें संरक्षक की जिम्मेदारी देकर मजदूरों की एकता और मार्गदर्शन को और मज़बूत किया है।

Advertisment

नई जिम्मेदारी मिलने पर जिलाध्यक्ष अब्दुल ख़लील खां ने कहा, “संगठन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा। बिजली मजदूरों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए मैं हर स्तर पर संघर्ष करूंगा। मेरे पिता स्वर्गीय अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां और हमारे वरिष्ठ साथी सज्जन खां ने जो राह दिखाई है, उसी पर चलना मेरा ध्येय होगा।”

संरक्षक सज्जन खां ने कहा, “बिजली मजदूरों की असली ताकत उनकी एकता है। अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां मेरे पुराने साथी थे, जिनके साथ मिलकर हमने मजदूरों की लड़ाई लड़ी। आज संगठन की नई पीढ़ी उस संघर्ष को आगे बढ़ा रही है, यह गर्व की बात है। नई कमेटी मजदूरों की आवाज़ को और बुलंद करेगी।”

नव नियुक्त जिला मंत्री अजय सागर ने कहा, “मैं दलित समाज से आता हूं और मजदूर वर्ग की कठिनाइयों को नज़दीक से समझता हूं। संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और जोश के साथ निभाऊंगा। मजदूरों की आवाज़ को मजबूती देने के लिए हर स्तर पर सक्रिय रहूंगा।”

Advertisment

नई कमेटी के गठन के बाद बिजली मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह और विश्वास की नई लहर दौड़ गई है। मजदूरों का कहना है कि नई टीम संघर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संगठन को और मज़बूत करेगी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Rampur News: अमेरिकी टैरिफ और अन्य समस्याओं पर कमिश्नर ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव

Advertisment

Rampur News: हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान अभियान में लाखों विद्यार्थियों और हजारों शिक्षकों ने एक साथ लिए पंच संकल्प

Rampur News: जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अधिकारियों ने धूमधाम दी गई भावभीनी विदाई

Rampur News: रामपुर की 10 बालिकाएं झांसी में स्टेट हाकी प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली को खिराज-ए-अकीदत पेश, उनके जीवन पर जिया-ए-वजीह विशेषांक छापेगा मदरसा फुरकानिया

Advertisment
Advertisment