Advertisment

Rampur News: अमेरिकी टैरिफ और अन्य समस्याओं पर कमिश्नर ने उद्यमियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव

संयुक्त आयुक्त उद्योग की ओर से एक बैठक कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के साथ आयोजित की गई। बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से उत्पन्न स्थिति एवं अन्य औद्योगिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह उद्यमियों और निर्यातकों के साथ बैठक लेते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। संयुक्त आयुक्त उद्योग की ओर से एक बैठक कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के साथ आयोजित की गई। बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से उत्पन्न स्थिति एवं अन्य औद्योगिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से क्या राहत उद्यमिओं को दी जा सकती है इस पर सुझाव उद्यमियों और निर्यातकों से मांगे गए।
 आईआईए रामपुर चैप्टर के चेयरमैन श्रीष गुप्ता के नेतृत्व में निर्यातकों की समस्याओं को विस्तार से रखा गया। बैठक में रामपुर के निर्यातक अरविंद नंदा ने जीएसटी में एचएसएन कोड सिंथेटिक और नेचुरल मेंथॉल के लिए अलग अलग बना दिये गए हैे परंतु डब्लूसीओ में सम्मिलित नहीं किया गया। जीएसटी की दरें अभी तक अलग अलग नहीं की गई हैं। इंटरेस्ट सबमेंशन जोकि एमएसएमई निर्यातकों के लिए मिलता था वो अब नहीं मिल रहा है।
 उद्यमी अमृत कपूर ने भी अन्य सुविधाएं टैक्स में, इंटरेस्ट में, रोड टेप आदि सुविधाएं निर्यातकों को देने की मांग की। जिससे कि इस समस्या का सामना किया जा सके। निर्यातक संचित गुप्ता ने अमेरिका के निर्यात पर अतिरिक्त इंसेंटिव, ईसीजीसी कवरेज सब्सिडी, भाड़े आदि में छूट, पीएलआई स्कीम का लाभ आदि देने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 
आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने इस समय टैरिफ की समस्या के बीच अन्य सरकारी विभागों द्वारा सर्वे छापों, सरकारी धन की डिमांड का दबाव, म्युनिसिपल टैक्स आदि के दबाव को न बनाने के निर्देश कमिश्नर से जारी करने का आग्रह किया। मंडल में उद्यमियों को कम बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया, इसके अलावा बड़ी इंडस्ट्री की भूमि के बीच गूल आदि की सरकारी भूमि के बदले बजाय उसी गांव के जिले में कही भी भूमि देने की सुविधा देने का विषय रखा। बैंकों द्वारा निर्यातकों पर लोन वापस करने का अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है उस पर भी निर्देश जारी करने का प्रस्ताव रखा। 
मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने सभी सुझाव ध्यान पूर्वक सुने और आवश्यक निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि सारे सुझाव सरकार को भेजे जाएंगे और यथा सम्भव सहायता दिलवाने के प्रयास किये जायेंगे। बैठक में मंडल के सभी जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक में आईआईए के डिवीजनल चेयरमैन विकास अग्रवाल ने पूरे मंडल की सभी औद्योगिक समस्याओं को विस्तार से रखा एवं कांवर के दिनों में पूरी इंडस्ट्री लगभग बंद रहने का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री की मां के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपाई

Rampur News: हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान अभियान में लाखों विद्यार्थियों और हजारों शिक्षकों ने एक साथ लिए पंच संकल्प

Rampur News: जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अधिकारियों ने धूमधाम दी गई भावभीनी विदाई

Advertisment

Rampur News: रामपुर की 10 बालिकाएं झांसी में स्टेट हाकी प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग

Rampur News: मुफ्ती महबूब अली को खिराज-ए-अकीदत पेश, उनके जीवन पर जिया-ए-वजीह विशेषांक छापेगा मदरसा फुरकानिया

Rampur News: रामपुर में एक लाख किसानों ने नहीं कराई फार्मर रजिस्ट्री, नहीं मिलेगी सम्मान निधि और सुविधाएं नहीं मिलेंगी

Advertisment
Advertisment