Advertisment

Rampur News: पुलिस मुठभेड में गोकशी में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार, पशु काटने के उपकरण और तमंचा बरामद

पटवाई पुलिस के साथ हुई मुठभेड में गोकशी में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है, इसके पास एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस नाल में फंसा, 01 जिन्दा कारतूस, पशु काटने के उपकरण एवं एक मोटसाइकिल बरामद की गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003067401

मुठभेड में गिरफ्तार अभियुक्त को ले जाती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पटवाई पुलिस के साथ हुई मुठभेड में गोकशी में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है, इसके पास एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस नाल में फंसा, 01 जिन्दा कारतूस, पशु काटने के उपकरण एवं एक मोटसाइकिल बरामद की गई है। 

बता दें कि 21 नवंबर को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोमांस बेचने के उद्देश्य से गोवंशीय पशु का वध कर अवशेष थाना पटवाई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मतवाली में रामगंगा नदी के किनारे फेंक देने के सम्बन्ध में थाना पटवाई पर मुकदमा अज्ञात पर पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षकवव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 23 नवंबर को थाना पटवाई पुलिस टीम गश्त करते हुये ग्राम चण्डका से मतवाली की तरफ जा रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति जंगल ग्राम ढोलसर से पहले खाली नाले की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल में निराश्रित गोवंशीय पशुओं की तलाश में घूम रहे हैं। जो जंगल में गोवंशीय पशु को बांधकर काटकर ले जाते हैं। उक्त सूचना पर थाना पटवाई पुलिस मुखबिर के बताये गये स्थान ढोलसर के जंगल ग्राम असालतपुर को जाने वाले सडक से कच्चे रास्ते पर पहुंची तो जंगल में खेतों की तरफ से आने वाली चकरोड से कच्चे रास्ते पर एक मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आते दिखाई दिये। थाना पटवाई पुलिस टीम ने आ रही मोटरसाईकिल को टार्च की रोशनी की लाइट डालकर रूकने का इशारा किया, जैसे ही मोटरसाइकिल की लाइट पुलिस वालों की वर्दी पर पडी तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी । आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही/फायरिंग में अभियुक्त अशरफ पुत्र बदलू निवासी ग्राम मतवाली थाना पटवाई जनपद रामपुर दाहिनी टांग में गोली लगने से घायल हो गया एवं एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकडे गये अभियक्त ने पूछने पर बताया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम जमीर उर्फ छिद्दा पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना शाहबाद जनपद रामपुर है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस नाल में फसा, 01 जिन्दा कारतूस, एक मोटसाइकिल बिना नम्बर प्लेट एवं पशु काटने के उपकरण बरामद हुए। घायल अभियुक्त अशरफ उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पटवाई पर मु0अ0सं0-182/ 25, धारा-109 (1)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 A ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ में दीं अहम जानकारियां

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम दोनो लोग दिन मे गोवंशीय पशु की तलाश करते है और उनकी रैकी करते हैं फिर रात में उन गोवंशीय पशुओं को जंगल मे मौका देखकर उन्हे काट लेते हैं और उनका मांस पालीथीन व बोरियों में भरकर ले जाते हैं। मोटरसाइकिल पर पीछे कट्टा बधां है उसमें पशु काटने के औजार है । हम दोनो लोगो ने ग्राम मतवाली में दो दिन पहले एक गोवंशीय पशु को काट लिया था और उसके अवशेष रामगंगा नदी में बहा दिये थे। यह काम हम पैसे के लालच में करते है इसमे हमारा खर्चा तो कुछ होता नहीं और कमाई अच्छी होती है जिससे हम अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अशरफ पुत्र बदलू निवासी ग्राम मतवाली थाना पटवाई जनपद रामपुर

फरार अभियुक्त का विवरण

जमीर उर्फ छिद्दा पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना शाहबाद जनपद रामपुर

Advertisment

बरामदगी

1- 2 अदद रस्सी के टुक़डे 

2-02 प्लास्टिक के कटटे , 

3-करीब 200 ग्राम काली पालीथीन

4- एक अदद लकडी का गटटा , 

5-एक अदद कुल्हाडी ,

6- दो अदद छुरी

7-01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय नाल में फसा 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस

8-01 अदद मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट

गिरफ्तार करने वाली टीम

 निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक राहुल, उपनिरीक्षक रुप सिहं, हेडकांस्टेबल विपिन, कास्टेबल राहुल, सचिन, पुष्पेन्द्र।

यह भी पढ़े:-

Rampur News: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सद्भावना मैच में जिला अस्पताल की टीम विजयी, अनुभव मैन ऑफ द मैच

Advertisment

Rampur News: धान खरीद में धांधली के खिलाफ भड़के किसान, विकास भवन गेट पर प्रदर्शन

Rampur News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Rampur News: ओवरलोड 4 डम्पर, 2 पिकअप सीज, 49 वाहनों पर 3.21 लाख का जुर्माना

Advertisment
Advertisment
Advertisment