/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/1003065245-2025-11-23-19-37-01.jpg)
प्रदर्शन करते किसान।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सरकारी धान खरीद में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। दूसरे किसानों की जमीन चुराकर केंद्रों पर राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान तुलवाया जा रहा है। फर्जीवाड़े के सुबूत देखकर किसान भड़क गए । उन्होंने प्रदर्शन कर आंदोलन की रणनीति तैयार की।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश कैंप कार्यालय पर प्रदेश महासचिव हसीब अहमद किसानों से समस्याएं जान रहे थे । इतने में कई कार्यकर्ता आए और धान खरीद में फर्जीवाड़े के सुबूत दिखाए। उसके मुताबिक शाहबाद क्षेत्र के सोहना गांव निवासी करन देव पाल पुत्र हरीबाबू ने अपने आधार कार्ड नंबर 471802400041 पर जो पंजीकरण 1360429539 कराया है उसमें जाहिदपुर के करन सिंह पुत्र रामलाल की खाता संख्या 130,10,करन सिंह पुत्र तेजराम की खाता संख्या 9, करन सिंह पुत्र सोहनलाल की खाता संख्या 21, करन सिंह पुत्र अगन की खाता संख्या 13,रघुनाथ सिंह पुत्र करन सिंह की खाता संख्या 62,भूरे पुत्र नन्हे की खाता संख्या 53, दामोदर सिंह पुत्र जगन सिंह की खाता संख्या 35 और पेगुपुरा की शाहाना परवीन पत्नी अताउररहमान की खाता संख्या 35 भूमि दर्शाकर पीसीएफ के बी पैक्स भोट समिति के मोहनपुर गोदाम केंद्र पर बिचौलियों का 125.2 कुंतल धान तुलवा दिया। इसी तरह स्वार के दोकपुरी टांडा शहीद नूर ने भी गांव के ही दस किसानों की जमीन चुराकर यूपीसीयू के समोदिया के केंद्र पर 227.2 कुंतल धान बिचौलियों के तुलवा दिया। इनके अलावा फर्जीवाड़े के और भी कई सुबूत दिखाए,जिन्हें देखकर किसान भड़क गए । उन्होंने विकास भवन गेट पर प्रदर्शन किया । साथ ही आंदोलन की रणनीति बनाई। प्रदेश महासचिव ने कहा कि धान खरीद में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा। एमएसपी की लाभ किसानों के बजाए बिचौलिए और राइस मिलर्स ले रहे हैं । कहा कि फर्जीवाड़े के तमाम सुबूत आ चुके हैं । इसके खौफ शीघ्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद तालिब, सिराज अली, आजाद सुलेमानी, खलील अहमद, मोहम्मद मुस्तकीम, नरोत्तम, भगत सिंह, इफ्तिखार अहमद, चौधरी राजपाल सिंह, मनजीत सिंह सेवाराम राजपाल , अशोक सागर राम बहादुर यादव ,बाल किशोर पांडे, दरबारी लाल शर्मा, कमल गंगवार, सिद्ध नेताजी ,चौधरी अजीत सिंह, लखविंदर सिंह गिल ,हरजीत कुमार सिंह, प्रधान रामपाल सिंह शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: ओवरलोड 4 डम्पर, 2 पिकअप सीज, 49 वाहनों पर 3.21 लाख का जुर्माना
Rampur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया सशस्त्र झंडा दिवस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)