Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सद्भावना मैच में जिला अस्पताल की टीम विजयी, अनुभव मैन ऑफ द मैच

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के चलते एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद ए आज़म स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर CMO Dr दीपा सिंह उपस्थित रहीं।

author-image
Akhilesh Sharma
1003065324

क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद विजेता और उप विजेता टीमें।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान भाग 3.0 के चलते एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद ए आज़म स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह उपस्थित रहीं।

 यह क्रिकेट मैच जिला चिकित्सालय की टीम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की टीम के बीच खेला गया। जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम की कप्तानी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीसी सक्सेना द्वारा की गई एवं दूसरी टीम की कप्तानी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा की गई। टॉस जीतकर डॉक्टर बीसी सक्सेना द्वारा पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए डॉक्टर सत्य प्रकाश की टीम ने 20 ओवर में 120 रन का लक्ष्य दिया। जिसे जिला चिकित्सालय की टीम ने 18 ओवर में ही 122 रन बनाकर प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुभव भारद्वाज को दिया गया। जिन्होंने दो विकेट लिए तथा 55 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह द्वारा विजेता टीम डॉक्टर बीसी सक्सेना को विजेता का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढें:-

Rampur News: धान खरीद में धांधली के खिलाफ भड़के किसान, विकास भवन गेट पर प्रदर्शन

Rampur News: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

Advertisment

Rampur News: ओवरलोड 4 डम्पर, 2 पिकअप सीज, 49 वाहनों पर 3.21 लाख का जुर्माना

rampur News: रामपुर में निकाला भव्य नगर कीर्तन, 350वें शहीदी दिवस पर गूंजा- बोले सो निहाल सत श्री अकाल

Advertisment
Advertisment