/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/1003065175-2025-11-23-19-11-32.jpg)
एकता यात्रा में मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में रामपुर शहर स्थित आंबेडकर पार्क में एकता यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्र निर्माण के अमूल्य योगदान को नमन किया।
- -उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में रामपुर शहर स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित हुई एकता यात्रा
- -सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की बैठक, पात्र व्यक्ति को मिले सुविधा
- -उप मुख्यमंत्री ने कहा, जिले में प्रत्येक माह 2 ग्राम पंचायतों में अनिवार्य आयोजित हों चौपालें
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0459-2025-11-23-19-13-29.jpg)
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एकता यात्रा कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता एवं अखंडता के लिए सदैव प्रेरक रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने एकता यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 565 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री द्वारा निर्णय लिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0458-2025-11-23-19-15-09.jpg)
उन्होंने वंदेमातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का जिक्र करते हुए कहा कि इस गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन में देश को एकजुट कर आज़ादी की अलख जगाने का कार्य किया। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0461-2025-11-23-19-16-15.jpg)
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कर सरदार पटेल की स्मृतियों को चिरस्थायी स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2045 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा इसी दिशा में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया संसद भवन निर्मित कर भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0464-2025-11-23-19-17-34.jpg)
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सदैव महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को मजबूत एवं सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना के माध्यम से देश के गरीबों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया है। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि सीधे किसानों के जनधन खातों में हस्तांतरित की जा रही है, जिससे लाभार्थियों को पारदर्शी और समयबद्ध लाभ मिल रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/23/img-20251123-wa0463-2025-11-23-19-18-08.jpg)
उन्होंने कहा कि भारत आज अपनी सीमाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सक्षम एवं सजग है। देश दुश्मन की गोली का जवाब गोली से तथा बम का जवाब बम से देने की शक्ति रखता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें पात्र नागरिक अपने नाम जोड़ने, संशोधन कराने एवं आवश्यक सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं। समापन में उन्होंने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना को सदैव सशक्त बनाए रखना ही सरदार वल्लभभाई पटेल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने रामपुर शहर स्थित संत शिरोमणि रविदास सर्किट हाउस के सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
उन्होंने जनपद में ग्राम चौपाल के आयोजन के बारे में समीक्षा के दौरान कहा कि इस संबंध में रोस्टर तैयार होना चाहिए तथा प्रत्येक माह दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाए ताकि ग्राम चौपाल के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को चिन्हित करके उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान हो सके साथ ही योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का भी चयन किया जा सके। शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराया जाए साथ ही शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए।
इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक विधायक राजबाला सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, उपाध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सूर्य प्रकाश पाल, सदस्य राज्य महिला आयोग सुनीता सैनी, चेयरमैन डीसीबी रामपुर मोहन लाल सैनी, जिला प्रभारी राजा वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: ओवरलोड 4 डम्पर, 2 पिकअप सीज, 49 वाहनों पर 3.21 लाख का जुर्माना
Rampur News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनाया सशस्त्र झंडा दिवस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)