/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/57-2025-09-16-22-13-10.jpeg)
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. नितिन मदान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑनलाइन प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों का प्रतिदिन परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक बी.एल.ओ. की उपस्थिति ई- बीएलओ ऐप पर दर्ज होनी चाहिए। सभी आवेदनों का डाटा समयबद्ध तरीके से आयोग के पोर्टल पर फीड किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में पाए गए डुप्लिकेट नामों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर केवल वास्तविक मतदाताओं को रखा जाए तथा डुप्लिकेट नामों को नियमानुसार विलोपित करते हुए डी-डुप्लीकेशन की कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नामावली पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से कार्य करना सुनिश्चित करें, ताकि आगामी पंचायत निर्वाचन के लिए शुद्ध एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार हो सके। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सपा नेता आजम खां ने भड़काऊ भाषण देकर किया था देश के प्रधानमंत्री का अपमान
Rampur News: रालोद नेताओं ने जिला अस्पताल की समस्याएं उठाईं, समाधान का मिला आश्वासन
Rampur News: लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन समालखा हरियाणा में हुआ, रामपुर के उद्यमी सम्मानित