Advertisment

Rampur News: रालोद नेताओं ने जिला अस्पताल की समस्याएं उठाईं, समाधान का मिला आश्वासन

जिला अस्पताल में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव उस्मान बबलू ने समस्याएं उठाईं और उनका समाधान कराने की मांग की। सीएमएस ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-16 at 6.52.13 PM

सीएमएस को समस्याओं से अवगत कराते रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव उस्मान बबलू। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

जिला अस्पताल में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव उस्मान बबलू ने समस्याएं उठाईं और उनका समाधान कराने की मांग की। सीएमएस ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। 

जिला अस्पताल में सीएमएस डा बृजेश सक्सेना ने मंगलवार को अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से पहुंचे उस्मान बबलू ने जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को उठाया। कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मजदूर किसानों का भरपूर ध्यान रखा जाए। सीएमएस डॉक्टर बृजेश सक्सेना ने कहा कि हर काम को नियमानुसार किया जाएगा। किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी के मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिसमें 12 नंबर कमरे में जो डॉक्टर बैठते हैं। उनके द्वारा मरीजों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, जो जनहित में गलत है। रालोद प्रदेश महासचिव ने सीएमएस को इस समस्या से अवगत कराते हुए इसे दूर करने की बात कही और डॉक्टर जो बाहर की दवाई लिख रहे हैं उस पर भी अंकुश लगाने की मांग की। क्योंकि गरीब जनता अस्पताल में फ्री इलाज कराने आती है। लेकिन वहां के डॉक्टर ज्यादातर बाहर की महंगी दवाई लिखते हैं। जिससे मरीजों को परेशानियां होती हैं। सीएमएस डॉक्टर बृजेश सक्सेना ने भरोसा दिलाया कि इन बातों पर गौर किया जाएगा। इस दौरान रालोद नगर अध्यक्ष मंजू खान युवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा जाकिर अली मोहसिन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन समालखा हरियाणा में हुआ, रामपुर के उद्यमी सम्मानित

Rampur News: दुगनपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी

Advertisment

Rampur News: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से एमओयू करेगी रामपुर रजा लाइब्रेरी, हिंदी दिवस प्रदर्शनी में बोले पुस्कालय निदेशक

Advertisment
Advertisment