Advertisment

Rampur News: गुरुद्वारा भाईजी बाबा में सजा कीर्तन दरबार, बंगला साहिब दिल्ली के रागी जत्थे ने संगत को किया निहाल

श्री गुरुनानक देव जी महाराज के ज्योति जोत दिवस एवं संत भाई जी बाबा जी की सालाना याद के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में नाम सिमरन जत्था एवं स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं शब्द कीर्तन में रागी जत्थे ने संगत को निहाल किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-16 at 6.42.52 PM

गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करती महिला संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के ज्योति जोत दिवस एवं संत भाई जी बाबा जी की सालाना याद के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में 12 सितंबर से अपराह्न 3 से शाम 6:00 बजे तक नाम सिमरन जत्था एवं स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं शब्द कीर्तन किए जा रहे हैं। आज अंतिम दिन रात्रि में कीर्तन दरबार सजा जिसमें गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली से आए रागी जत्था एवं कथा वाचक ने शबद कीर्तन व कथा सुनाकर संगत को निहाल किया।

संत भाई जी बाबा की सालाना याद के संबंध में 17 सितंबर की सुबह 4 बजे से मंझी साहिब की सेवा होगी। अरदास उपरांत प्रसाद एवं फल का वितरण होगा, पहला दीवान सुबह 10:15 बजे तक चलेगा। उससे पूर्व श्री अखंड पाठ साहिब जी की सुबह 9:00 बजे समाप्ति होगी। दूसरा दीवान सुबह 10:15 बजे सजेगा जिसकी समाप्ति दोपहर 3:00 बजे होगी। दूसरे दीवान में बाहर से आए रागी जत्थे गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली भाई प्रेम सिंह संधू  एवं होशियारपुर पंजाब से आए रागी जत्था भाई हरनेक सिंह चौटाला द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। दोपहर 2:00 बजे से गुरु के अटूट लंगर बांटे जाएंगे। दोपहर 3:00 बजे अरदास होगी।        

उपरोक्त के अतिरिक्त श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी पूरब के संबंध में 1 अगस्त की रात्रि 9 बजे से 9:30 बजे तक सहज पाठ प्रारंभ हुए। जिसको लागभग 46 दिन हो चुके हैं। आज कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के  मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा एवं भूपेंद्र सिंह, सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह वाधवा, मेंबर  महेंद्र सिंह होरा, राधेश्याम अरोड़ा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, अमरजीत सिंह,  जसमीत सिंह, हरजीत सिंह ; राज सिंह धनवंत सिंह, कंवलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सपा नेता आजम खां ने भड़काऊ भाषण देकर किया था देश के प्रधानमंत्री का अपमान

Advertisment

Rampur News: रालोद नेताओं ने जिला अस्पताल की समस्याएं उठाईं, समाधान का मिला आश्वासन

Rampur News: लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन समालखा हरियाणा में हुआ, रामपुर के उद्यमी सम्मानित

Advertisment
Advertisment