/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002980443-2025-11-03-22-11-59.jpg)
कोसी घाट पर चल रही गंगा स्नान की तैयारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है श्रद्धालुओं के लिए तमाम घाट पर व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर श्रद्धालु के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। वैसे तो जनपद में 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इस दिन श्रद्धालु कोसी नदी में डुबकी लगाते हैं।
इस साल भी कोसी मंदिर स्थित श्रद्धालुओ के लिए जिला पंचायत की ओर से मेले का आयोजन और तमाम व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। सोमवार को कोसी मंदिर स्थित श्रद्धालुओं के लिए घाट बनाए गए। साथी इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जिला पंचायत के अधिकारियों के मुताबिक यहां पर श्रद्धालुओं के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है। जिसमें डॉक्टरों की टीम, संबंधित थाने की पुलिस , महिला पुलिसकर्मिया और जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों की बैठने की व्यवस्था की गई है।
कोसी नदी पर तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर स्वास्थ्य विभाग विभाग ने डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी हैं। इसमें चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट रणधीर सिंह, राम पाल वॉर्ड ब्वॉय और राजेंद्र कुमार वाहन चालक को तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए डॉक्टरों की एक टीम कोसी नदी के तट पर नियुक्त की है। जिला पंचायत की ओर से ग्राम घाटमपुर तहसील सदर में 5 नवंबर को मेले का आयोजन किया जाना है। इसी को लेकर सुबह 7:00 से कोसी मंदिर गांव घाटमपुर में मय औषधियों सहित डॉक्टर की टीम नियुक्त रहेगी।
यह भी पढ़ें-
Rampur News: पेड़ों की छटाई के दौरान दो दिन में दो हादसे, संविदा कर्मी घायल, कर्मचारी संघ में गुस्सा
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Rampur News: सती ने भगवान शिव को पति रूप में स्वीकारा, दक्ष यज्ञ प्रसंग की कथा सुनाई
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us